बालिका आना विद्यालय में कन्या पूजन एवं भामाशाह द्वारा चरण पादुका वितरण।

in #desuri2 years ago

बालिका आना विद्यालय में कन्या पूजन एवं भामाशाह द्वारा चरण पादुका वितरण। IMG-20221004-WA0286.jpg
देसूरी/पाली राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आना में संस्था प्रधान दिनेशसिंह एवं जन प्रतिनिधि रमेश जणवा चैधरी व वार्डपंच लक्ष्मण मीणा,मुकेश सैन,समाराम,बगदाराम,रमेश मेघवाल व भामाशाह प्रतिनिधि मांगीलाल एवं मदनसिंह राजपुरोहित की उपस्थिति में कन्या पूजन का आयोजन सनातन वैदिक संस्कृति के अनुसार किया गया। संस्था प्रधान द्वारा बालिकाओं के चरण धुलवाकर,पुष्पहार पहनाकर,कुमकुम तिलक लगाकर पूजन किया गया। इस अवसर पर भामाशाह श्री गुलाबसिंह अचलसिंह राजपुरोहित निवासी आना द्वारा विद्यालय के समस्त 276 छात्राओं को चरण पादुका व मोजे वितरित किये गये। गुप्त भामाशाह द्वारा सभी बच्चों को पानी की बोतले वितरित की। इस अवसर पर संस्था प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि विरले इंसान ही होते है जिनके धन का सदुपयोग होता है। नेक कार्यों में खर्च किया गया धन कभी व्यर्थ नही जाता है। इस अवसर पर पूर्व संस्था प्रधान नारायणलाल कच्छवाहा,अध्यापक महेन्द्रसिंह,प्रकाश वैष्णव,महेश शर्मा शारीरिक शिक्षक,जुग्गाराम,वीणा कुमारी,देवीकुमारी,महिपाल,
भूराराम व प्रदीप कुमार उपस्थित थे।