गढी आशापुरा मंदिर पर थिरके डांडिया रास।

in #desuri2 years ago

गढी आशापुरा मंदिर पर थिरके डांडिया रास।

देसूरी/पाली IMG-20221001-WA0315.jpgनाडोल कस्बे में नवरात्रि पर्व को लेकर गरबों की धूम मची हुई है। कस्बे में अतिप्राचीन गढी आशापुरा माताजी मंदिर स्थित श्रीगढी आशापुरा मित्र मंडल द्वारा नवरात्रि महोत्सव बडे धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया तथा गरबा पंडाल में विशेष डेकोरेशन किया गया जहां शाम ढले युवतियां सुसज्जित वेशभूषा में डीजे साउंड सिस्टम पर गुजराती गीतों की धूनो पर डांडिया रास गरबा नृत्य प्रस्तुत करती है। वहीं मंडल द्वारा इनामी कूपन वितरित किए जाते हैं जो भामाशाहों द्वारा गरबा नर्तकियों को पारितोषिक इनाम दिया जाता है। इस दौरान गरबा नर्तकियों के इनामी कूपन खुलने पर 2 मोबाइल फोन रवि बोहरा तथा 1 मोबाइल फोन मुकेश बोहरा द्वारा पारितोषिक दिया गया। साथ ही घरेलू सामान भी दिया जाता है।
श्रीगढी आशापुरा मित्र मंडल द्वारा 3100 रुपए गौमाता की लंपी बीमारी के इलाज हेतु दिये गए।
अंत में पूजारी फूलपुरी गोस्वामी द्वारा माताजी की महाआरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाता है। नवरात्रि महोत्सव में दिनेश कुमार मंडलेशा, सुरेश मेहता, सुनील मेहता, हसमुख मेहता, माणक मेहता, ऋषभ मंडलेशा, पूजारी फूलपुरी गोस्वामी, रामगोपाल, बाबूसिंह राजपुरोहित, रतनदास वैष्णव, हितेश सुथार, राजुसिंह, मुकेश डाबी, महेश बोहरा, प्रकाश यति, रवि बोहरा, हितेश वैष्णव, हितेश सोनी, प्रकाश मेवाडा, प्रकाश माली, प्रवीण माली, कल्याणसिंह राजपुरोहित, मुकेश बोहरा, दिनेश प्रजापत सहित महिलाशक्ति अनीता मेहता, कांताबेन, उगमदेवी, मंजुला मेहता, सरोज मेहता, कलाबेन मंडलेशा एवं ग्रामीणों एवं मंडल कार्यकर्ताओं का सहयोग रहता है।