फालना गांव आंगनवाडी मे रंगोली सजाकर मनाया पोषण दिवस*

in #desuri2 years ago

फालना गांव आंगनवाडी मे रंगोली सजाकर मनाया पोषण दिवस

देसूरी/IMG-20220918-WA0003.jpgफालना - ग्राम पंचायत फालना गांव में आंगनवाडी केंद्र प्रथम पर सरपंच करण सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में रंगोली सजाकर पोषण दिवस मनाया गया ।इस दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषक तत्व युक्त विटामिन व मिनरल सहित खाद पदार्थों के पोषक तत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा बताया गया कि गर्भावस्था के द्वारा पोषक तत्वों के नियमित सेवन से शिशु में कुपोषण की बीमारी नहीं होती है तथा स्वस्थ व बुद्धिमानी शिशु का जन्म होता है ।वही गर्भवती महिलाओं को खून की कमी होने सहित अन्य जांच कराकर चिकित्सा परामर्श लेकर निराकरण की सलाह दी गई ।सरपंच राजपुरोहित ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी को गर्भवती महिलाओं का 150 दिन के भीतर भीतर तत्परता से रजिस्ट्रेशन कराने को कहा।
इस दौरान भामाशाह हरीश चौधरी व सरिता शर्मा के सहयोग से आंगनवाड़ी बच्चों को चरण पादुका व पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस दौरान मेल नर्स राजमल शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तारा सोनी, गंगा मालवीय, दक्षा कवर राजपुरोहित, आशा सहयोगिनी चंदा अवस्थी, सहायिका सविता मेघवाल सहित गर्भवती महिलाएं व ग्रामवासी उपस्थित रहे।