नदी के पानी से वंचित क्षैत्र वासियों ने दीया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन।

in #desuri2 years ago

नदी के पानी से वंचित क्षैत्र वासियों ने दीया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन।IMG-20221004-WA0274.jpg
देसुरी/पाली देसूरी क्षेत्र के दादाई वरकाण, बिजोवा के ग्रामीण देसूरी उपखंड मुख्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी राजलक्ष्मी गहलोत को ज्ञापन देकर बताया कि सेलीनाल बांध व काणा बांध को ओवरफ्लो हुए करीब 2 माह हो चुके हैं परंतु उक्त पानी को जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा रोका जाने पर यह पानी आगे के क्षेत्र में नहीं पहुंच पाया जिससे आगे क्षेत्र के ग्रामीण पानी की समस्या से तरस रहे हैं। बुक नदी को आसपास के वह वालों ने साथ 8 साल पहले भी नदी को रोका गया था जिससे पानी की भयंकर समस्या पैदा हो गई अतः उपखंड अधिकारी जी से निवेदन है कि की उच्च अधिकारियों को एक बार संपूर्ण नदी का पुन मौका निरीक्षण करवा कर जहां कहीं भी पानी को रोका गया है या एनीकट बनाया गया है उन्हें तुड़वाया जाए वह पानी को रास्ता दिया जाए व उक्त प्राकृतिक संपदा से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर क्षेत्रवासियों को पानी उपलब्ध करवाने में आप अपना सहयोग प्रदान करावे जिससे दूसरे क्षेत्र के लोगों में पानी की समस्याओं के बारे में किल्लत नहीं आवे इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा विजवा मंडल अध्यक्ष छत्रपालसिंह राजपुरोहित वरकाण, किसान मोर्चा जिला मंत्री अमरपुरी गोस्वामी दादाई ,गौ रक्षा कमांडो फोर्स राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैतान सिंह राजपुरोहित, पुखराज चौधरी वरकाणा,ललित चौधरी, किशोर चौधरी बिजोवा, जेठाराम चौधरी सेसाराम सीरवी सहित कई किसान उपखंड मुख्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।