बाली में गंगाजल शोभायात्रा का हुआ आयोजन

in #desuri2 years ago

बाली में गंगाजल शोभायात्रा का हुआ आयोजनIMG-20221009-WA0349.jpg, सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर लिया भाग, दर्जनों गांवों व शहरों के समाजजनों ने लिया भाग
देसूरी/पाली बाली चौताला सरगरा समाज के पूर्व अध्यक्ष इंदाराम चौहान की श्रद्धांजलि में गंगाजल शोभायात्रा व महाप्रसादी का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भाग लिया। शोभायात्रा में पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, गुजरात, महाराष्ट्र के दर्जनों गांवों, शहरों के समाजजनों ने भाग लिया।

काशीविश्वनाथ महादेव मंदिर बावड़ी से पूजा अर्चना कर कलश भरकर महिलाओं के सिर पर धारण किया गया। ये कलश यात्रा गांधी चौक व महाराणा प्रताप चौक से निकाली गई।

एक दिन पूर्व विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें संतों ने गुरु वंदना के साथ आगाज करते हुए एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। जिसमें संत भोलागिरी महाराज, संत निर्भयनाथ, पांच परगना महंत संत नारायणदास, संत राजूराम पंचायत समिति प्रधान केरला भीलवाड़ा, संत मोतीनाथ, संत भैरुनाथ, संत मांगुनाथ, संत शीतलनाथ, संत राजूराम, संत कमलगिरी, संत गणेश भारती, संत शंकरनाथ, संत प्रयागगिरी, संत सेवानाथ, संत गोकलनाथ सहित बाबूलाल, प्रकाश चौहान, कांतिलाल, कैलाश चौहान सहित समाजजन उपस्थित थे। श्रोतागण सुबह 4 बजे तक जमे रहे।

शिक्षा में जागृति पर किया विचार

शोभायात्रा के बाद सरगरा समाज की विशाल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च शिक्षा में जागृति व विकास पर गहनता से विचार व्यक्त किये। इस मौके पर सरगरा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमाभाई चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पाली नगर परिषद पार्षद बाबुलाल आर्य, शिक्षा समिति के अध्यक्ष कमलेश चौहान, बाली चौताला अध्यक्ष चैनाराम, पूर्व अध्यक्ष गुलाबराम, वरिष्ठ शिक्षाविद देवाराम धवल, एडवोकेट रताराम राठौड़, भंवरलाल मारू, मदनलाल मारू, भीखाराम बोया, पांच परगना अध्यक्ष शंकरलाल, क्षत्रिय विकास समिति सरगरा खुडाला अध्यक्ष दिनेश सरगरा, मनोहर बालवंसी, भगवानाराम गहलोत, ताराचंद राठौड़, मंसाराम सोलंकी, अशोक सोलंकी, बद्रीलाल चौहान, सोहन मालवीय, रमेश माताजी गुड़ा, चन्द्रकान्त मारू, घीसुलाल सहित समाजजनों ने भाग लिया। बाली चौताला सरगरा समाज के पूर्व अध्यक्ष चौहान को श्रद्धांजलि देकर उनके द्वारा समाज सेवा के कार्यों को याद किया।

इस मौके पर अखिल भारतीय सरगरा समाज गादीपति महंत अर्जुनदास महाराज राजा बलि मंदिर बिलाड़ा ने भी भाग लिया। महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसका सभी ने लाभ लिया।