भामाशाह ने 20 लाख लगाकर ग्राम पंचायत का करवाया जीर्णोद्धार,

in #desuri2 years ago

भामाशाह ने 20 लाख लगाकर ग्राम पंचायत का करवाया जीर्णोद्धार,विधायक राणावत ने फीता काटकर किया लोकार्पण
IMG-20220930-WA0557.jpgदेसूरी। नारलाई में नवनिर्मित पंचायत भवन का शुक्रवार को बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने फीता काटकर लोकापर्ण किया।नारलाई सरपंच शेखर मीणा की प्रेरणा पर नाड़ोल निवासी मुकेश चौपड़ा ने अपनी पत्नी शकुंतला बेन की स्मृति में 20 लाख से भी ज्यादा राशि खर्च कर पंचायत का जीर्णोद्धार करवाया है।भामाशाह ने पंचायत का मुख्य प्रवेश द्वार,सरपंच व ग्रामविकास अधिकारी ऑफिस,बैठक होल का भव्य निर्माण करवाया गया। साथ ही पूनमचंद बाफना द्वारा निर्मित पारस प्याऊ का भी लोकार्पण किया गया। इससे पहले पण्डित विशाल दवे ने मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ करवाया। विधायक राणावत का पुष्पहार के साथ भव्य स्वागत किया गया। विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्राम पंचायत नारलाई का विकास प्रशंशनीय है। जैकल पहाड़ की परिक्रमा मार्ग में सीसी सड़क बनाने का मौका मिला तो जरूर बनवाऊंगा। साथ ही भामाशाह को धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पहले ग्राम पंचायत नारलाई द्वारा बनवाई गई चार सीसी सड़क कार्यो को शिलान्यास किया गया।
इस दौरान विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत,पंचायत निर्माण के भामाशाह मुकेश चोपड़ा नाड़ोल,पारस प्याऊ के भामाशाह शाह पूनमचंद बाफना,पूर्व राज्यमंत्री अचलाराम मेघवाल,नारलाई सरपंच शेखर मीणा,उपप्रधान मानवेन्द्र सिंह,पंचायत समिति सदस्य पुनाराम चौधरी,तहसीलदार कैलाश इनानिया,थानाधिकारी मुकेश कुमार,ग्राम विकास अधिकारी अचलसिंह सोलंकी,घाणेराव सरपंच चंद्रशेखर मेवाड़ा, केसुली सरपंच जयदेवसिंह चारण, सुमेर सरपंच सोहनलाल जांगिड़, बड़ौद सरपंच गोविंद पूरी,निपल सरपंच शंकरलाल मीणा, नाड़ोल बीजेपी मंडल अध्यक्ष सतीश सोनी,चेलाराम देवासी नाड़ोल,समाजसेवी अमरसिंह राजपुरोहित,मुकेश सिंह राजपुरोहित,वार्डपंच दिनेश मेघवाल, मोहनीदेवी,तुलसी देवी,हंजा देवी,हेमाराम,पेप कंवर,विदया सीरवी,अमृत मालवीय,रमेश चौधरी,कानाराम चोधरी,पुनाराम,घीसुलाल कंडारा एवं ग्रामीण प्रकाश माली,सुरेश सिंह राव, प्रभुलाल,नथाराम मेघवाल,भवानी सिंह,भानाराम चौधरी,गनपत मोबारसा, मांगीलाल चौधरी,सुरेश चौधरी, गणेश देवासी,भारतसिंह,दीपाराम कुमावत,मंच संचालक राजेन्द्र सिंह गहलोत,ओघडराम सीरवी,प्रभूदास वैष्णव,मुकेश सुथार,भंवरलाल मेघवाल इत्यादि मौजूद थे।