अल्प प्रवास पर आए अवधेशानंद जिमहाराज

देसूरी पाली।IMG-20220627-WA0031.jpg श्री श्री 1008 दंडी स्वामी अवधेशानंद जी महाराज सूरजकुंड धाम अल्प प्रवास मैं आए फालना शहर में उन्होंने भाविको को को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी ऊंची उड़ान भरने के लिए ही बने हैं लेकिन कई बार हम जो कर रहे होते हैं उसके लिए इतने आदी हो जाते हैं कि अपने ऊंची उड़ान भरने की क्षमता को भूल जाते जन्म जन्म से हम वासनाओं की डाल पर बैठते हैं और अज्ञान वर्ष यह भी हमें ज्ञात नहीं कि जो हम आज कर रहे हैं वहीं हमने जन्मो जन्म किया है और यह हम भूल ही गए कि हम उड़ान भर सकते हैं अतृप्त वासनाओं की डाल पर बैठे बैठे हम विस्मृत हो गए यह ज्ञान रूपी पंख भी है हमारे पास जिससे हम उड़ान भर सकते हैं इस अवसर पर दंडी स्वामी का चातुर्मास 12 जुलाई का प्रवेश तखतगढ़ में है इस अवसर पर नंदू भाई मेवाड़ा, हितेश( हैप्पी) मेवाड़ा,अमित मेहता,लालचंद मेवाड़ा,सतपाल सिंह देवड़ा,रमेश मेवाड़ा,हिमांशु वैष्णव,घेवर सिंह, शंकर देशवाल आदि भक्तगण उपस्थित थे