धार्मिक पर्व को लेकर सीएलजी बैठक

XRecorder_04082022_183645.jpg

देसूरी। देसूरी पुलिस थाना में उपखण्ड अधिकारी राजलक्ष्मी गहलोत की अध्यक्षता व थानाधिकारी मुकेश कुमार की मौजूदगी में आगामी त्यौहारो को मद्देनजर रखते हुए सीएलजी बैठक ली। इस दरम्यान आगामी धार्मिक त्योहारों में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई। मुस्लिम समुदाय से ताजिया मोहर्रम का रास्ता एवं लाइसेंस को लेकर चर्चा की। उपस्थित सदस्यों ने देसूरी राठेलाव चौराहा से अस्पताल तक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की। एसडीएम ने आगामी त्योहारो को लेकर सभी समुदाय वर्ग को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान देसूरी सरपंच केसाराम भील,घाणेराव सरपंच चन्द्रशेखर मेवाड़ा, देसूरी उपसरपंच भवानीसिंह राठौड़,अतिरिक्त विकास अधिकारी मांगीलाल, साबिर मोहम्मद, डिस्कॉम जेईएन दिनेश कुमार, भोमसिंह, कासम खान,हकाराम जाट इत्यादि मौजूद थे।

Sort:  

हम सभी मंजिल के नजदीक पहुंच चुके है, ज्यादा से ज्यादा खबरें लगाए, खूब लाईक करें, कामेंट करें,
सभी का राजयोग शुरू होने वाला है, इसके लिए सबका साथ जरूरी है, सबके साथ से ही सबका राजयोग है।
सबका साथ, सबका विकास
👍👌🤝👍👍👍

अच्छी खबर