स्पाइस जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग केबिन में उठ रहा था धुंआ

देसूरी पाली।दिल्ली एयरपोर्ट से मध्य प्रदेश के जबलपुर के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. स्पाइस जेट की ओर से जानकारी दी गई कि ऊंचाई पर जाने के बाद पायलट के केबिन में धुआं देखा गया जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.
दिल्ली से जबलपुर जा रहा
स्पाइसजेट का विमान शनिवार सुबह उड़ान के थोड़ी देर बाद वापस दिल्ली हवाई अड्डे पर लौट आया. स्पाइसजेट के प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गई है कि फ्लाइट के टेक ऑफ करने के बाद जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं देखा गया. इसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.

न्यूज एजेंसी ANI की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि विमान में धुआं भरा हुआ है. अंदर बैठे यात्रियों को धुएं से काफी परेशानी हो रही है. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को फिलहाल एयरपोर्ट पर ही रखा गया है. बताया जा रहा है कि दूसरे विमान से यात्रियों को जबलपुर भेजा जाएगा.

19 जून को पटना में भी कराई गई थी इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि 19 जून को भी स्पाइस जेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. विमान में आग की खबर के बाद दिल्ली जा रही विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था. इस विमान में 185 लोग सवार थे. विमान पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 बजतक 10 मिनट पर उड़ा था. टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग लग गई थी.

विमान के पंखे में लगी आग को नीचे से लोगों ने देखा था जिसके बाद लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पटना पुलिस को दी थी. इसके बाद इस घटना की सूचना एयरपोर्ट को दी गई. फिर इस विमान को वापस लाया गया. वहीं DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने कहा था कि दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट की चपेट में एक पक्षी आ गया था. इसके बाद हवा में ही विमान का एक इंजन बंद हो गया. इसके बाद विमान की इमरजैंसी लैंडिग कराई गई.

Sort:  

Good coverage

Good

Nice job