नाडोल में उदयपुर घटना को लेकर दोषियों को कड़ी सजा की ग्रामीणों ने उठाई मांग

देसूरी पाली।XRecorder_04072022_131550.jpgनाडोल कस्बे मे सोमवार को उदयपुर घटना को लेकर सभी व्यापारियों द्वारा बाजार बंद रखा गया।
उदयपुर मे कन्हैयालाल टेलर की ऩिर्मम हत्या के दोषियों के विरोध मे सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे तथा ग्राम पंचायत भवन मे व्यापारियों व समाजसेवियों सहित ग्रामीणों ने कन्हैयालाल टेलर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा तथा दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम रानी पुलिस थानाधिकारी हिंगलाजदान को ग्यापन सौंपा।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीशसिंह राजपुरोहित, सरपंच फूलकंवर राजपुरोहित, उपसरपंच भवानीसिंह राजपुरोहित, समाजसेवी अमरसिंह राजपुरोहित, गुलाबसिंह राजपुरोहित, राजेश बोहरा, भोपालसिंह राजपुरोहित, देवराज ओझा, कांतिलाल मालवीय, राजुभाई वैष्णव, विजयराज घाँची, भुराराम चौधरी, मोहनलाल मेवाडा, सज्जनसिंह, देवराज मेवाडा, नेनाराम माली, महिपालसिंह कमसा, शंकरलाल बंजारा, सुरेश सोनी, मंगलसिंह, खरताराम सिरवी, शेषाराम, भलाराम घाँची, विजयसिंह, शेषाराम प्रजापत, कपूरचंद, छगनलाल नेवाडा, मांगीलाल घाँची, रविभाई बोहरा, रुपाराम चौधरी, प्रकाश सैन, महिपालसिंह, मांगीलाल चौधरी, प्रकाश मेवाडा, गोविन्द टेलर, ओगडराम चौधरी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
रानी पुलिस थाना स्टाफ तथा नाडोल पुलिस चौकी कांस्टेबल संतराम, कांस्टेबल रामफूल ने पुलिस व्यवस्था संभाली।

Sort:  

Nice

Good

Good

Nice