गौवंशो में लम्पी स्कीन से बचाव को इम्युनिटी बूस्टर लडडू खिलाए

देसूरी पाली।IMG-20220810-WA0012.jpgसामाजिक संगठन झंट्टपटिया सेवा समिति द्वारा गौवंश को इम्युनिटी बूस्टर के रूप में विशेष प्रकार के लड्डू खिलाएं गयें
झंटपटिया सेवा समिति के अध्यक्ष कुणाल पवार ने बताया कि प्रदेश में विकराल रूप ले रही लम्पी नामक भयंकर बीमारी से गौवंश को बचाने के लिए इम्युनिटी बूस्टर के रूप में जैविक आटे में हल्दी पाउडर,देसी घी,काली मिर्च और शक़्कर से करीब 50 किलो मिश्रण से विशेष प्रकार के 250 से 300 लड्डू तैयार किये गये
इन लड्डूओ को संगठन के सदस्यों द्वारा शहर की विभिन्न गौशालाओं में एवं शहर में विचरण करने वाली गौवंश को खिलाया गया जिससे इन स्थानीय गौवंश का इस दुर्लभ बीमारी से बचाव हो सके
इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में संगठन के देवेंद्र सिद्धावत,अमित मेहता,अनिल सिंह खंगारोत, रितेश अग्रवाल,नीलेश हरवानी,ललित मालवीय, लविश कुमावत,कल्पेश शर्मा,मनीष मालवीय,किशोर मेवाड़ा,जोताराम देवासी,विक्रम सिंह राजपुरोहित,मोहन लाल जाट, आदि संगठन के सेवाभावी कार्यकर्ताओ इस पुनीत कार्य में सहयोग रहा