28 से 30 जून तक जोधपुर प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत देंगे जोधपुर संभाग को सौगात

देसूरी पालीIMG-20220621-WA0029.jpg /मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 28 से 30 जून तक तीन दिवसीय जोधपुर प्रवास पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जोधपुर संभाग के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे तथा विभिन्न समारोह में भाग लेंगे।

मंगलवार, 28 जून को मुख्यमंत्री देंगे जोधपुर संभाग को सौगात
माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत अपने तीन दिवसीय जोधपुर प्रवास के दौरान मंगलवार, 28 जून को दोपहर 3 बजे जयपुर से जोधपुर पधारेंगे तथा शाम 4 से 6 बजे के बीच रीजनल कैंसर सेंटर एवं अन्य विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे।

29 जून को मुख्यमंत्री विभिन्न समारोह में भाग लेंगे
माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत बुधवार 29 जून को प्रातः 11 बजे स्वर्गीय कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी पत्रकारिता पुरस्कार समारोह के लिए पाल रोड स्थित अमरगढ़ रिसोर्ट जाएंगे तथा दोपहर 12:30 बजे होटल पार्क प्लाजा में हेल्थकेयर अचीवर्स सम्मान समारोह में भाग लेंगे।

माननीय मुख्यमंत्री जी का दोपहर 1 से शाम 4 बजे का समय रिजर्व रहेगा। तथा शाम 4:30 से 6 के बीच होटल लेक व्यू में मुख्यमंत्री जी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे एवं उनका रात्रि विश्राम जोधपुर में रहेगा।

गुरुवार 30 जून को होगी जनसुनवाई
माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत गुरुवार 30 जून को प्रातः 9:30 से 11 के बीच जनसुनवाई करेंगे ।

इसके बाद मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सुबह 11:30 बजे कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे तथा शाम 4 बजे वे श्री सुमेर शिक्षण संस्थान के संस्थापकों के स्मारक व विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से मुलाकात के इच्छुक आगंतुक गुरुवार 30 जून को ही पहले से समय लेकर उनसे मुलाकात कर सकेंगे।

गुरुवार 30 जून को शाम 6 बजे मुख्यमंत्री जोधपुर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Sort:  

Good

Good