प्रखण्ड स्तरीय खरीफ महाअभियान कार्यक्रम आयोजित।

in #desh2 years ago

अच्छे पैदावार के लिए मिट्टी जांच आवश्यक---प्रशिक्षक।

प्रखण्ड स्तरीय खरीफ महाअभियान कार्यक्रम आयोजित।

IMG-20220604-WA0039.jpg

खानपुर,प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन परिसर में आज खरीफ महाअभियान 2022 का विधिवत उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख सन्नी हज़ारी,आत्मा अध्यक्ष हेमंत कुमार चौधरी,जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी एवं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख सन्नी हज़ारी ने किया जबकि संचालन बीटीएम शुशील कुशवाहा ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए प्रशिक्षक मारुति नंदन शुक्ला ने कहा कि केमिकल फर्टीलाइजर का उपयोग कम करें तथा जैविक खेती कर अच्छे फसल का करें उत्पादन।इससे एक तरफ मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहेगी वहीं दूसरी तरफ मनुष्य का जीवन का रक्षा भी हो सकेगा।
प्रशिक्षक वर्षा कुमारी ने बताया कि बीजों का उपचार करके ही करें उपयोग।ताकि स्वास्थ्य पौधे उग सके जिससे अच्छी पैदावार होगी।
प्रशिक्षक दिशा रानी ने बताया कि मिट्टी जांच कर उसके गुणवत्ता को देखें और आवश्यकता अनुसार खाद,उर्वरक एवं शुक्ष्म पोषक तत्वों का करें उपयोग।
प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि जिला से धान का बीज (10 वर्ष से अधिक अवधि बाला)के बितरण का लक्ष्य 60 क्विंटल दिया गया था।इसमें राजेन्द्र मंसूरी,राजेन्द्र स्वेता,सबौर श्री,सबर्ना सबवन आता है ।इसका 50.40क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया है।इसमें से पंचायत वार लक्ष्य के आधार पर 27.06क्विंटल बीज किसानों के बीच बितरण किया जा चुका है।शेष बीज ऑनलाइन किये गए किसानों के बीच जल्द ही बांट दिया जाएगा।
मौके पर किसान नेता चंद्रशेखर राय, मुखिया अरुण कुमार सिंह, सरपंच रमेश वर्मा,किसान रामबहादुर झा,गंगा प्रसाद झा,क़ृषि समन्वयक प्रदीप कुमार झा,प्रभेष कुमार, राजीव कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, अमरदीप शर्मा,शशिभूषण कुमार, पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा,विश्वन्धु राय, डॉ लाल बाबू,सूरज कुमार यादव,कृषि सलाहकार सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।