एक परिवार के पाँच लोगों की फंदे से झूलती मिली लाश फैली सनसनी*

in #desh2 years ago (edited)

एक परिवार के पाँच लोगों की फंदे से झूलती मिली लाश फैली सनसनी

आर्थिक तंगी से गुज़र रहा था परिवार

स्वयं सहायता समूह से लिया था कर्ज़

कर्ज़ चुकाने का था दबाव
IMG-20220605-WA0101.jpg

समस्तीपुर / विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ गाँव में एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की लाश फंदे से लटकी हुई मिली, इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने पर पुलिस मौके पर पहुँची ! बिहार के समस्तीपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, ज़िले के व8विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ गाँव में रविवार सुबह एक ही परिवार के पाँच लोगों की फंदे से झूलती लाश मिली है, इस घटना की सूचना मिलते ही गाँव के लोगों में सनसनी फैल गयी, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है,मृतकों मेंमनोज कुमार झा,35 वर्ष उनकी पत्नी सुन्दरमणी 25 वर्ष, पुत्र शिवम 6 वर्ष, सत्यम कुमार 5 वर्ष एवँ वृद्ध माँ सीता देवी 65 वर्ष, शामिल है ! ग्रामीणों ने बताया कि रविवार सुबह लगभग आठ बजे के बीच स्वयं सहायता समूह की महिलाये मनोज कुमार झा के घर पहुँची और घर बंद देखकर उसकी पत्नी सुन्दरमणी को आवाज़ लगाई काफी आवाज़ लगाने के बाद भी जब कोई उत्तर नही मिला तो आसपास के लोगों को बुलाकर इसकी जानकारी दी आसपास के लोगों के द्वारा भी आवाज़ लगाया गया जब अंदर से कोई उत्तर नही मिला तो ग्रामीणों ने मनोज के घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तब ग्रामीणों ने किसी तरह खिड़की से झाँककर देखा तो ग्रामीण सन्न रह गए घर के सभी पाँच सदस्यों का लाश घर में फंदे से लटका देखा ! इसके बाद घटना की जानकारी पूरे गाँव मे आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ मनोज के घर उमड़ पड़ी ! घटना की सूचना मिलने पर विद्यापतिनगर थाने की पुलिस पहुँची उसके बाद में दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय भी घटनास्थल पर पहुँचे और मनोज के घर का मुआयना करने के बाद आसपास के लोगों से घटना के कारणों का जानकारी जुटाने का प्रयास शुरू कर दिया ! ग्रामीणों ने बताया कि मनोज कुमार झा मऊ बाजार में फूटफाट पर खैनी की दुकान चलाता था लेकिन उससे परिवार का भरण पोषण सही से नही कर पा रहा थाएवँ उसके पास खेती किसानी करने के लिए जमीन भी नही था ! ग्रामीणों में चर्चा के अनुसार मनोज कुमार झा की पत्नी सुन्दरमणी ने घर के आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए स्वयं सहायता समूह से कर्ज लिया था लेकिन वह कर्ज़ की क़िस्त नही चुका पा रही थी जिसे चुकाने के लिए स्वयं सहायता समूह के लोगों का भारी दबाव था ! ग्रामीणों का मानना है कि उसी दबाव में आकर मनोज कुमार झा का परिवार के पांचों लोग फंदे पर झूल गये ! पुलिस ने सभी पांचों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है !

Sort:  

दर्दनाक सरकार की नाकामी