रेडक्रॉस पुपरी शाखा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम ।

in #desh2 years ago

रेडक्रॉस पुपरी शाखा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
IMG-20220605-WA0124.jpg

पुपरी:-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी के तत्वावधान में स्थानीय पीएचसी परिसर व जिला परिषद की खाली भूमि में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार के नेतृत्व में इस अवसर पर एक दर्जन छायादार व औषधीय पेड़ लगाये गये तथा पूर्व में लगाये गये दो दर्जन पेड़ों की सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की गयी। मौके पर उन्होंने सबों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि मनुष्य का प्रकृति से अटूट संबंध रहा है अतएव प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी एवं कर्तव्य भी हम सब की है। जल और हरियाली के बिना जीवन संभव नही है। उन्होंने आमजनों से अपील किया कि इस पर्यावरण दिवस पर प्रकृति संरक्षण के प्रति सजग बनकर जल संरक्षण तथा पेड़ लगाने का संकल्प लेते हुये अपनी अहम भागीदारी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। अतुल कुमार ने जानकारी दिया कि इस वर्ष का थीम "एक ही पृथ्वी" है तथा रेडक्रॉस पुपरी शाखा के समस्त आजीवन सदस्य निर्धारित थीम के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण के लिये कटिबद्ध हैं। उन्होंने वृक्षारोपण के साथ-साथ लगाये गये वृक्षों की सुरक्षा व नियमित देखभाल करते रहने की भी बात कहीं। इस अवसर पर डॉ भानु प्रताप,पूर्व मुखिया अब्दुल जब्बार,रेडक्रॉस ग्रीनफोर्स स्वयंसेवक सुधीर मल्लिक,सुबोध कुमार व विनोद कुमार,रेडक्रॉस आजीवन सदस्य साकेत कुमार कर्ण,शम्भू प्रसाद,दिनेश कुशवाहा,अर्णव कुमार,मनीष कुमार,संजीत कुमार आदि भी उपस्थित थे।