हेल्थ प्रोफेशनल्स,कर्मयोद्धा हैं-उमेश सिंह कुशवाहा।फिसियोथेरपिस्ट के सृजित पद अविलंब भरे

in #desh2 years ago

हेल्थ प्रोफेशनल्स,कर्मयोद्धा हैं-उमेश सिंह कुशवाहा।फिसियोथेरपिस्ट के सृजित पद अविलंब भरे जाएं-डॉ रणबीर नंदन।
IMG-20220605-WA0107.jpg
पटना. उड़ान सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित हेल्थ प्रोफेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस दौरान जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में जाना तो हमारी दिनचर्या होती है। लेकिन ऐसे कार्यक्रम में कभी कभी ही मौका मिलता है। यहां आकर सुखद अनुभूति हो रही है। आज अपने जीवन को खतरे में रखकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कर्म योद्धा की तरह हेल्थ प्रोफेशनल्स लोगों की सेवा करते रहते हैं। ईश्वर ने अगर जीवन दिया है, तो इस जीवन को बनाए रखने में हेल्थ प्रोफेशनल्स का ही योगदान है।
इस दौरान पूर्व विधान पार्षद व जदयू प्रवक्ता प्रो. रणवीर नंदन ने कहा कि विधान परिषद में रहते हुए मैंने फिजियोथेरेपिस्ट की बहाली को लेकर सवाल किया था, जिसके बाद व्यापक चर्चा हुई थी। एक रिसर्च में स्पष्ट है कि वर्ष 2025 में आधी से ज्यादा आबादी मधुमेह से संक्रमित हो जाएगी तो। सरकार ने मेरी बात सुनी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में 126 फिजियोथेरेपी की नियुक्ति हेतु पद सृजित कर दिया। हालांकि मुझे अभी पता चला कि बहाली प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। लेकिन मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि शीघ्र ही सभी पदों पर बहाली की प्रक्रिया पूरी की जाए। डॉ. नंदन ने कहा कि सूबे में चिकित्सा व्यवस्था यदि टिकी है तो आप जैसे हेल्थ प्रोफेशनल की वजह से। डॉक्टर अगर कुछ भी जांच लिखते हैं, वह जांच संबंधित हेल्थ प्रोफेशनल ही करते हैं। कोई भो उपकरण चलाना हो तो आप जैसे हेल्थ प्रोफेशनल ही चलाते है। श्री नंदन ने कहा कि अभी जो स्टार्टअप आ रहे है तो यह आपके लिए एक मार्ग खुला हुआ है। आपको नौकरी मिले या ना मिले आप स्टार्टअप के जरिए अपना काम कर सकते है। केंद्र की और राज्य की दोनों सरकार आपके मदद के लिए तैयार है।
इस दौरान डॉ. एके सोनी, डॉ. जेपीएस बादल, डॉ. रवि प्रकाश, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. शबनम अखौरी, डॉ. रोहित, डॉ. अनुप कुमार गुप्ता, मोनिका सिंह, प्रिंस कुमार, कावेरी वर्मा, मधु पांडेय, मोना प्रसाद, संतोष सिंह, डॉ. उमा शंकर, पीयूष कुमार सिन्हा, शाहबाज आलम, रवि शंकर रवि, स्नेहा राठौर, जितेंद्र कुमार, नितेश कुमार, सोनू कुमार, सुरेंद्र कुमार और लक्ष्मी कुमारी को उनके योगदान के लिए ट्रस्ट द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. अनिल सुलभ, डॉ. रामचंद्र साव, डॉ. एनपी प्रियदर्शी, डॉ. उदय शंकर प्रसाद, डॉ. नरेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ. किशोर कुमार, डॉ. रविशंकर रवि आदि भी मौजूद रहे।