सिमरिया- हथिदह सिक्स लेन पुल का सेगमेंट टूटने से भारी क्षति। 15दिनों के लिए निर्माण कार्य बंद।

in #desh2 years ago

सिमरिया- हथिदह सिक्स लेन पुल का सेगमेंट टूटने से भारी क्षति। 15दिनों के लिए निर्माण कार्य बंद।

IMG-20220615-WA0082.jpg

बुधवार को गंगा नदी पर बेगूसराय के सिमरिया और पटना के हाथीदह के बीच बन रहे सिक्स लेन पुल का सेगमेंट टूटने से भारी क्षति पहुंची है। हालांकि लंच के समय में सेगमेंट टूटने से जानमाल की क्षति नहीं पहुंची है। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। क्यूंकि घटना वाली स्थान पर करीब दो सौ से अधिक कर्मी कार्य कार्य में लगे रहते हैं। लेकिन पुल निर्माण एजेंसी को करीब एक करोड़ की क्षति हुई तथा निर्माण 15 दिनों से अधिक समय के लिए बंद हो गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुल के सिमरिया छोर पर निर्माण एजेंसी वेलस्पन का बेस कैंप है। बेस कैंप के समीप गैंट्री मशीन से सेगमेंट का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान बुधवार की दोपहर धूल भरी तेज आंधी के कारण 30 टन क्षमता वाला गैंट्री टूटकर सेगमेंट पर गिर गया। जिससे एक सेगमेंट टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि तीन अन्य सेगमेंट में भी दरार आ गई।जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। पुल निर्माण एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना वाले जगह पर करीब दो सौ श्रमिक काम करते हैं। बुधवार की दोपहर लंच के समय अचानक आई आंधी से गैंट्री मशीन टूटकर सेगमेंट पर गिर गया तथा गिरने से एक सेगमेंट पूरी तरह से टूट गया है। तीन सेगमेंट की जांच कर रही है, निर्माण 15 दिनों के लिए ठप हो गया है। अधिकारियों के अनुसार अगर लंच समय के अतिरिक्त यह दुर्घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है तथा अधिकारी जांच कर रहे हैं। वहीं इससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। लोगों में तरह तरह के कयास लगाया जा रहा है। आखिरकार यह इतनी संवेदनशील कार्य होने के वावजूद इसमें कहां से खामी रह गई थी जो लोगों को जान-माल की खतरा पहुंचाने वाली साबित हो जाती।

Sort:  

सर हमने आपकी खबरों को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा