चतुर्मास महायज्ञ की आरती में शामिल हुए डिप्टी सीएम

in #deputy2 years ago

IMG-20221006-WA0033.jpg

दयाशंकर सिंह, नीरज शेखर, उपेंद्र तिवारी भी रहे शामिल

बलिया। श्री लक्ष्मी नारायण चतुर्मास महायज्ञ में विजय दशमी पर्व पर यज्ञशाला में हजारों यजमानों ने हवन में दी आहुति दी, वहीं यज्ञशाला की परिक्रमा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। चार अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक चलने वाले महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन और शासन की निगाह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ पर पूरी तरह तक टीकी हुई है।
यहां सुबह से देर शाम तक भक्त पहुंच रहे है। जनेश्वर मिश्र सेतू एप्रोच मार्ग पर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व सांसद नीरज शेखर देर रात लगे रहे। महायज्ञ के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा यज्ञशाला में दीप प्रज्वलित कर विधि-विधान से यज्ञ मंडप की पूजा कर हवन कार्य प्रारंभ किया गया, जिसमें श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति के मुख्य संरक्षक बलिया नगर विधायक एवं परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश दयाशंकर सिंह, यज्ञ समिति के अध्यक्ष नीरज शेखर, पार्टी के विधायक केतकी सिंह, विधायक संभाग कुशवाहा, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक श्रीभगवान पाठक भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।