डिप्टी सीएम बोले-सीएमओ साहब... आपने चौपट कर रखा है पूरा सिस्टम

in #deputy2 years ago

IMG_20220819_085502.jpgगाजियाबाद। प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक बृहस्पतिवार की शाम जिला एमएमजी अस्पताल और मोर्चरी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से रूबरू हो गए। मोर्चरी की हालत देख तो उन्हें इतना गुस्सा आया कि मीडियाकर्मियों के सामने ही फोन पर सीएमओ की क्लास लगा दी। बोले, सीएमओ साहब... मैं बहुत दुखी हूं, आपने पूरे सिस्टम को चौपट करके रखा हुआ है, डीप फ्रिजर बंद पड़ा और शव फर्श पर पड़े हैं, ये आपकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि ऊपर वाले फ्लोर (दूसरी मंजिल ) वाले कमरों के तो ताले ही नहीं खुले, क्यों?। उधर से सीएमओ सफाई देने लगे, इससे पहले ही डिप्टी सीएम ने कहा कि एक जेनरेटर बाहर रखा है और एक अंदर है। अंदर क्यों रखा है? इसके बाद यहां 11 शव रखे हैं, पोस्टमार्टम कब होगा? तभी डाक्टर आ गए। उनसे सवाल किया, अभी तक पोस्टमार्टम क्यों शुरु नहीं हुए। इसके बाद सीएमओ से कहा कि यहां सिर्फ दो लोग काम कर रहे हैं, स्टाफ बढ़ाइए, आपने कभी भ्रमण नहीं किया, इमारत में सीलन है। फ्रिजर क्यों नहीं चल रहा है। उधर, विभागीय सूत्रों ने बताया कि फ्रिजर एक साल से बंद हैं।
जिला अस्पताल में सीएमएस की लगाई क्लास
मोर्चरी के बाद ब्रजेश पाठक ने जिला एमएमजी अस्पताल का निरीक्षण किया। ईएमओ कक्ष में धूल, गंदगी और फालतू सामान को देखकर सीएमएस की क्लास लगा दी और सफाई न होने के लिए जिम्मेदार स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सामान्य वार्ड के पास खड़ी जर्जर हालत की एंबुलेंस देखकर इसे नीलाम करने और नई खरीदने के निर्देश दिए। महिला वार्ड में जाते समय टोटी खोलकर देखी। उसमें पानी नहीं आया। इस पर सीएमएस से कहा, मरीजों को पानी
मिलना चाहिए। सीएमएस ने बताया कि टंकी बंद है। मंत्री ने कहा, इसे तुरंत खुलवा दिया जाए।
सिपाही को खुद पानी पिलाया
वार्ड में भर्ती सिपाही प्रेमपाल पंवार से डिप्टी सीएम ने पूछा, कुछ खाया कि नहीं। प्रेमपाल ने न में जवाब दिया तो डिप्टी सीएम ने पानी मंगाकर सिपाही को खुद पिलाया। ईएमओ और सीएमएस को निर्देश दिए कि सिपाही का बेहतर उपचार किया जाए। बगल के बेड पर 12 वर्षीय शिवराज से पूछा कि बुखार कब से है। मरीज ने बताया कि पांच दिन से। उसकी मां सुदेश ने रोते हुए कहा, इसके पिता का निधन हो चुका है। डिप्टी सीएम ने कहा सरकार आपके साथ है। इसके बाद उन्होंने बताया कि अस्पताल की इमारत को जल्द ही तोड़कर नई बनवाई जाएगी।
ऑपरेशन के लिए सात हजार रुपये लेने का आरोप
घूकना निवासी सुनील ने मंत्री को बताया कि उसकी बहन का पथरी का ऑपरेशन हुआ
था जिसके लिए सात हजार रुपये लिए गए। एक महीने पहले उसका खुद का ऑपरेशन हुआ
था तब भी रुपये लिए गए थे। सुनील ने बताया कि जब बहन से पैसे लिए गए थे तब
मैंने शिकायत की थी जिसके बाद सीएमओ का फोन आया था और बहन के ऑपरेशन के
रुपये वापस करा दिए गए थे।
डिप्टी सीएम के आते ही होने लगी सफाई
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जिला एमएमजी अस्पताल में पहले भी आ चुके हैं,
लेकिन बृहस्पतिवार को निरीक्षण वाकई औचक था। किसी को इसकी भनक तक नहीं था।
पाठक दिल्ली से मेट्रो में सवार होकर आए। मेट्रो में युवाओं से बात की।
शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर उतरकर कार से पहले सवा चार बजे मोर्चरी और फिर
जिला अस्पताल पहुंचे। उनके अस्पताल पहुंचते ही सफाईकर्मी झाड़ू लगाने लगे।
डॉक्टर सफेद कोट पहनकर वार्ड में पहुंच गए। सीएमएस डॉ. मनोज कुमार चतुर्वेदी
स्टाफ के साथ वार्ड में आक्सीजन कंसंट्रेटर लगवाने लगे। तभी पाठक इमरजेंसी
पहुंच गए। डीएम राकेश कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया।
प्रदेश में था अपराधियों का राज
स्वास्थ्य सेवाओं पर अखिलेश के ट्वीट के सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि
उन्हें जनता नकार चुकी है। प्रदेश भर में अपराधियों का राज था। गाजियाबाद
में ही प्लाट, दुकान, मकानों पर अवैध कब्जे थे। जनता यूपी में कानून का राज
चाहती है, विकास चाहती है। उनकी बातों का अब कोई मतलब नहीं है।IMG_20220819_085502.jpg