राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्राची जोशी ने किया देपालपुर का नाम गौरवान्वित

in #depalpur2 years ago

IMG-20220515-WA0014.jpg

देपालपुर निप्र। अंडर 15 बालक ग्रीको रोमन स्टाइल एवं बालिका राज्य स्तरीय सिलेक्शन ट्रायल कुश्ती प्रतियोगिता इंदौर मैं आई .ए. टी. वी. एजुकेशन एकेडमी नेमावर रोड पर संपन्न हुई l उक्त जानकारी देते हुवे कृपा शंकरपटेल खेल कूद संस्थान के अनिल राठौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देपालपुर के कृपा शंकर पटेल खेल कूद संस्थान की उभरती महिला पहलवान प्राची जोशी द्वारा 42 किलो भार वर्ग में तीन राउंड को पार कर विजय हासिल की l जोशी ने प्रथम राउंड में उज्जैन की पहलवान सेमीफाइनल में कटनी की पहलवान और अंतिम फाइनल मुकाबले मेंं खंडवा की पहलवान से कठिन मुकाबला कर विजय श्री प्राप्त की ओर मध्य प्रदेश टीम में अपना स्थान प्राप्त किया l प्राची अब 27 से 29 मई तक झारखंड रांची में होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। कृपाशंकर एकेडमी के बारे में लगातार देखने को मिल रहा है जहां लगातार एक के बाद एक कई राष्ट्रीय स्तर के उभरते पहलवान निकलते देखे जा रहे हैं, जिसमें कुछ समय पूर्व ही माही पहलवान द्वारा अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भारत की ओर से हंगरी में भारत का नेतृत्व किया था l जोशी की सफलता पर विधायक विशाल पटेल,ओलंपियन पप्पू यादव, कृपाशंकर पटेल, वरिष्ठ नागरिक सुभाष जोशी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष ठाकुर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रजीत यादव, श्री 24 अवतार मंदिर के सचिव चिंटू वर्मा, गट्टू पहलवान, महेश राठौर, लाखन गौड़, सतीश यादव व बबलू गौड़ ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Sort:  

👌👌