समूह की महिलाओं ने लगाया मेला, उत्पादों की हुई बिक्री

in #deorianews2 years ago

IMG-20220726-WA0002.jpgदेवरिया:परिश्रम से कुछ भी संभव है।मेहनत और लगन के बूते महिलाएं अपनी तकदीर खुद लिख रही है आत्मनिर्भर बनकर घर परिवार चला रही हैं बनकटा विकासखंड में ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किया गया उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका मिला । जिला प्रशासन की पहल से बनकटा विकासखंड परिसर ने मेला लगाया गया । इनमें एक दर्जन से अधिक स्वयं सहायता समूह के स्टाल लगाए गए हैं इससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल की गई है । इस पहल की चारों और प्रशंसा हो रही है मेले में आई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उन्हें सरकार का बहुत सहयोग मिला है । इससे महिलाओं में अब उत्साह देखने को मिल रहा है यहां आई अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिल रही है बीएमएम कमलेश कुमार ने बताया कि सीडीओ देवरिया के निर्देश पर मेला लगाया गया है मेला में समूह की महिलाओं द्वारा अगरबत्ती, झालर,झूमर,गेट ,चादर आदि का स्टाल लगाया गया था । स्टाल के माध्यम से महिलाओं ने 4020 की बिक्री भी की है इस दौरान दीपा देवी,प्रियंका देवी, बेवी देवी,सुगंती देवी ,रीता देवी आदि मौजूद रही।IMG-20220726-WA0001.jpg