रैगर समाज की एकता से पिडित परिवार को मिला न्याय ।

in #deolikallan2 years ago

रैगर समाज की एकता से पिडित परिवार को मिला न्याय ।

देवली कलां । ग्राम पंचायत रायपुर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में रैगर समाज जैतारण पट्टी 44 खेडा़ के सानिध्य में रायपुर में महापड़ाव।
आज रायपुर में समाज अपनी माँगों पर अडा़ रहा।और प्रशासन तथा फैक्ट्री मालिक को झुकना पडा़।

रायपुर थाने में सामुहिक वार्तालाप में एक अहम और आम सहमति बनी।जिसमें पीडि़त पक्ष को मुआवजे के तोर पर 700000 सात लाख रूपये व 51000 रूपये अतिरिक्त रोकड़ तथा क्लेम लगभग 1000000 दस लाख रूपये व रेखा के पति महेस को मेहंदी फेक्ट्री में नोकरी,साथ ही भविष्य में अपनी तरफ से बच्चों के विवाह में मदद का आश्वासन भी मिला।
समाज सेवी आत्म प्रकाश चौहान एवं अध्यक्ष लुणाराम तंवर के नेतृत्व में दिनभर रेगर समाज 44 खेडा़ जैतारण पट्टी अपने धरना प्रदर्शन और झाजम पर अडि़ग रहा। आखिरकार हमें न्याय मिला।
इस दौरान समाज के अध्यक्ष लूणाराम तंवर, सचिव एडवोकेट श्यामलाल सिंगाड़िया, समाज सेवी एवं अध्यापक आत्मप्रकाश चौहान देवली कलां, रामेश्वरलाल चौहान, सोहनलाल रेगर, जगदीश चौहान, दीपाराम, शिवलाल रायपुर, सहित आस-पास क्षेत्र गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।