*बर* में विशाल प्रतिमा सम्मान समारोह 19 को आयोजन होगा ।

in #deolikallan2 years ago

रैगर समाज 44 खैडा जैतारण पट्टी स्तरीय आगामी 19 जुन को ग्राम पंचायत क्षेत्र बर में विशाल प्रतिमा सम्मान समारोह का आयोजन होगा ।

दिलीप चौहान

समाज सेवी आत्मप्रकाश चौहान देवलीकलां ने रैगर समाज 44 खैडा जैतारण पट्टी को एक लाख रुपए मात्र रोकड राशि रैगर समाज को सहयोग राशि भेंट दी ।

देवली कलां । रेगर समाज 44 खेड़ा जैतारण पट्टी स्तरीय विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत क्षेत्र बर में स्थित रैगर समाज भवन परिसर में आज रविवार को सुबह दस बजे से रैगर समाज 44 खैडा जैतारण पट्टी स्तरीय विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी 19 जुन को रखा गया है ।
रैगर समाज जैतारण पट्टी 44 खैडा कि साधारण बैठक आयोजन रविवार को ग्राम पंचायत क्षेत्र बर के सभा भवन परिसर में आयोजन रखा गया है। जिसमें आगामी 19 जुन को होने वाले छात्र/छात्रा प्रतिभावान सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर विशेष चर्चा की गई । बैठक के दौरान समारोह सम्बंधित खर्च पर चिंतन व मंथन किया गया । भामाशाहों को समाज सहयोग,सेवा का खर्च के रूप में सेवा का मौका दिया जाएगा।
इस समारोह से सम्बन्धित खर्च में अपना योगदान देने , प्रतिभाशाली छात्र-छात्रोंओ 80% प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रोंओ का कक्षा 10 वी एवं 12 वी अंकतालिका सत् 2020-21, रैगर समाज 44 खैडा जैतारण पट्टी बर स्तर कि साधारण कार्यकारणी सदस्य के पास भेज कर अपना नाम दर्ज करावे ।
समाज सेवा में
समारोह में विभिन्न व्यवस्था खर्चा कार्यक्रम हेतु टेन्ट,मोमेंटो,माईक साउंड,भोजन,पानी ,साफा-माला,साॅल, माला का व्यवस्था करने के लिए सर्वसम्मति से लिया गया ।

बैठक में समाज सेवी आत्मप्रकाश चौहान नेतृत्व में आपने पुर्व घोषित राशि हापुराम पुत्रश्री चन्दाराम चौहान के सुपुत्र आत्म प्रकाश चौहान एवं ओमप्रकाश चौहान ने रैगर समाज 44 खैडा जैतारण पट्टी को समाज विकास कार्य के लिए एक लाख रूपये मात्र रोकड रैगर समाज को बैंक चेक माध्यम से रोकड राशि भेंट दी।

समारोह को सफल बनाने के दौरान अध्यक्ष लूणाराम तंवर रास, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंगारिया गिरी,सचिव एडवोकेट श्यामलाल सिंगारिया जैतारण, मुख्य सलाहकार आत्मप्रकाश चौहान देवलीकलां, प्रवक्ता चेलाराम जैतारण,कोषाध्यक्ष केशुलाल रायपुर,मिडिया प्रभारी दिलीप चौहान देवलीकलां, सलाहकार मोहनलाल रैगर मेघडदा, ढगलाराम जैतारण, शिवलाल रायपुर, एडवोकेट घनश्याम सिंगाड़िया गिरी, लक्ष्मणराम नोगिया, रामेश्वरलाल चौहान देवलीकलां, राकेश बाकोलिया बलाडा,बक्ताराम सिंगाड़िया,दिपाराम जाजोरिया रास , चेलाराम जैतारण, तखतराज फुलवारी, श्यामलाल सिंगाडिया जिम जैतारण, दिलीप मोसलपुरिया बाबरा, जितेन्द्र सिंगाड़िया जैतारण, विरमाराम चोरड़िया पिपलिया कलां, ढगलाराम जाटोलिया, नाथूराम आसरलाई, विजयराज रायपुर,बाबुलाल देवलीकलां, दिनेश सिंगाड़िया,समाज कार्यकर्ताओं एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।