हरिराम चौहान अध्यापक का प्रत्येक बास में द्वारा साफा माला पहनाकर किया गया।*

in #deolikallan2 years ago

हिन्दु तिर्थ चारधाम यात्रा से गांव में पधारने पर ग्रामिणौ द्धारा हुआ स्वागत।

हरिराम चौहान अध्यापक का प्रत्येक बास में द्वारा साफा माला पहनाकर किया गया।

दिलीप चौहान
देवली कलां। ग्राम पंचायत क्षेत्र में बाबा रामदेव चौक पर हरीराम चौहान रेगर अध्यापक द्वारा चारधाम यात्रा बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, एवं युमनौत्ती कि यात्रा कर रविवार अपने गांव में पहुंचने पर ग्राम पंचायत के ग्रामिणौ द्वारा साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया । समारोह के कार्यकर्ता श्यामसुंदर सोडा ने बताया कि हरीराम चौहान रेगर अध्यापक जो चारधाम यात्रा कर बिस दिनों से आज अपने गांव पहुंचने पर साफ़ा माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत रैली ग्राम के बाबा रामदेव चौक, मुसलमानों का बास, देवासी का बास, सरगरो का बास, मेघवालों का बास,आसन रोड़ ,हनुमान जी का मन्दिर का गली, रेगरो का बास से स्वागत करते हुए घर तक पहुंचाया गया ।

इस दौरान मनोहर सिंह, मोहनलाल जाट, धर्माराम रैगर, पुर्व संरपच श्रीमती मुन्नी देवी चौहान, कालुराम मेवाड़ा, समाज सेवी आत्मप्रकाश चौहान, राजेन्द्र अध्यापक, डॉ आंबेडकर विकासशील मंच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेश्वरलाल चौहान, शंकरलाल जाट, श्यामलाल चौहान सरगरा अध्यापक, ओमप्रकाश सरगरा अध्यापक, अब्दुल सलाम कुरैशी, रणवीर जाट अध्यापक,मंच सहसचिव दिलीप चौहान, मंच सचिव चन्द प्रकाश परिहार, हजारीलाल कुशालपुरा, भैरूलाल परिहार, ओमप्रकाश मेघवाल, पुखराज गोंड,
श्यामसुंदर सोडा अध्यापक, जगदीश चौहान रैगर, सुरेश चौहान, हिम्मताराम,आकाश चौहान, प्रकाश रैगर, गोरधन मेघवाल, सहित आस-पास ग्रामिण क्षैत्रवासियों मौजूद थे ।