डेंगू की दस्तक ने मची तबाही,ग्राम विकास अधिकारी की डेंगू से मौत,स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

in #dengue2 years ago

20221013_111748.jpgयूपी के अलीगढ़ जिले की तहसील अतरौली क्षेत्र के बिजौली ब्लॉक पर तैनात एक ग्राम विधिक अधिकारी रंजीत सिंह की डेंगू मच्छर के काटे जाने से मौत हो गई है। ग्राम विकास अधिकारी पिछले 1 हफ्ते से डेंगू से पीड़ित था।डेंगू से ग्राम विकास अधिकारी की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली और हड़कंप मच गया है। वही आपको बता दें बेमौसम हुई बरसात के जलभराव के चलते शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक डेंगू संक्रमण फैलने का बड़ा खतरा मंडराने लगा है। जबकि अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घर घर तक पहुंचकर डेंगू मच्छर को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही दवाइयों का छिड़काव कराए जाने के साथ ही फोगिग का कार्य लगातार किया जा रहा हैं।लेकिन दवाओं का छिड़काव ओर फागिंग के बाद भी डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।वहीं डेंगू मरीजों की संख्या में हो रहे इस इजाफे के चलते डेंगू प्रकोप से लोगों को बचाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ा चिंता का सबब बन गया है।
IMG-20220914-WA0089.jpg
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में मूसलाधार बारिश के पानी से जगज जगह हुए जलभराव ओर गंदगी के बीच डेंगू मच्छरों ने अपना प्रकोप फैलाते हुए लगातार दूसरे साल भी लोगों के बीच पहुंच कर तबाही मचानी शुरू कर दी है। जहां डेंगू मच्छर के काटे जाने के चलते ही अलीगढ़ जिले से करीब 40 किलोमीटर बिजौली ब्लॉक पर तैनात एक ग्राम विकास अधिकारी रंजीत सिंह की मौत हो चुकी है. ग्राम विकास अधिकारी की डेंगू से मौत होने के बाद अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग में खलबली मचने के साथ ही विभाग में हड़कंप मच गया है। तो वहीं जिले में फिलहाल 150 के करीब लोग डेंगू संक्रमित से पीड़ित हैं। ऐसे में डेंगू पीड़ितों की संख्या अब धीरे-धीरे इजाफा होता जा रहा हैं। जबकि ग्राम विकास अधिकारी की डेंगू मच्छर के काटे जाने के हुई मौत की खबर सुनने के बाद उसके परिवार में चीत्कार ओर कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम विकास अधिकारी रंजीत सिंह पिछले एक हफ्ते से डेंगू से पीड़ित था।