आज होगा सीमांकन डिजिटल मशीन से शासकीय भूमि का नैनपुर:-जिला मंडला

नैनपुर:- नैनपुर के सिविल लाइन वार्ड 2 में निजी भूमि के अलावा बड़ी संख्या में शासकीय भूमि राजस्व दस्तावेजो में दर्ज है। परंतु मौके पर देखने मे बहुत से निजी भू स्वामी वहां नजर आते हैं। जिसका खुलासा आज राजस्व अमला सेटेलाइट डिजिटल मशीन से सीमांकन से करेगा। राजस्व निरीक्षक के द्वारा लिये गये इस निर्णय से भूमि स्वामियों की नींद उड़ गई है। अब देखना यह है कि सेटेलाइट डिजिटल मशीन से शासकीय व निजी भूमि का सीमांकन होगा या एक बार फिर कागजी कार्यवाही कर खाना पूर्ति कर दी जाएगी। तहसील भूमि का हो सीमांकन तहसील कार्यालय की भूमि पर एसडीएम कार्यालय भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है । जिसके लिये शासन ने 11 करोड़ रूपए स्वीकृत किये है। कार्य के लिए टेंडर भी हो गया है। निर्माणके पूर्व तहसील कार्यालय की भूमि खसरा नं 161/2 रकबा 2.34 हेक्टेयर भूमि जो दर्ज हैं। जिसका सीमांकन जरूरी है। श्मशान भूमि, नाला का हो सीमांकन तहसील कार्यालय की भूमि से लगे हुए खसरा नंबर 162/1/2 मे श्मशान भूमि एवं 162 / 2 में अभियोजन अधिकारी के नाम की भूमि दर्ज है। आज सिमिट और सिकुड़ गई है। आज होने वाले सीमांकन में श्मशान एवं अभियोजन अधिकारी के नाम पर दर्ज भूमि का सीमाकंन होना कालोनाइजर की नजर है। नाला की भूमि कास्तकारो व कालोनाइजरों के कब्जे

जदार चाहिये। इस भूमि पर

में होना बताया गया है। जो

राजस्व रिकार्ड में दर्ज है।

यहां भी सीमांकन की मांग की गई

है। निजी भूमि स्वामी की भूमि के रकबे का होगा सीमांकन - सिविल लाइन में भूमि खसरा नंबर 168 186/ 2 रकवा 0.16 हेक्टेयर खसरा नंबर 163/3/1 ए रकबा 0.138 हेक्टेयर खसरा नम्बर 160 रकबा 0.122 हेक्टेयर भूमि रिकार्ड पर दर्ज है। खसरा नंबर 163/7 रकबा 0.0970 इसके अलावा एक निजी भू स्वामी के द्वारा खरीदी गई 3660 वर्ग फिट भूमि है।