फर्जी लाईनमेन बनकर पैसे की कर रहा था मांग

in #demanding2 months ago
  • बिजली विभाग का फर्जी लाईनमेन बनकर पैसे की कर रहा था मांग
  • चौकी हिरदेनगर पुलिस की कार्रवाई
  • आरोपी को किया गिरफ्तार

मंडला:- विगत दिवस चौकी हिरदेनगर में संजय भांवरे पिता विशराम भांवरे 26 वर्ष निवासी नकावल ने एक लिखित आवेदन देते हुए बताया कि 20 जुलाई की शाम एक व्यक्ति आया और मेरे घर पर लगे बिजली के मीटर को चेंक करने लगा तो मैंने उस व्यक्ति को टोकते हुये पूछा कि आप कौन हो तो उसने अपना नाम राकेश सिरसाम बताया एवं अपने आप को बिजली विभाग का लाईनमेंन होना बताया। वह मेरे घर के बिजली कनेक्शन के मीटर को चेंक करते हुये बोला कि तुम्हारा मीटर खराब है तुम लोग चोरी से लाईट जला रहे हो एवं मोटर पंप चला रहे हो, तुम्हे दो हजार रूपये लगेगे, नहीं तो मैं तुम्हारी लाईन काट दूंगा एवं बिजली विभाग में चोरी का केश बना दूंगा।

1000181958.jpg

मैंने अपने गांव के लोगो एवं बिजली विभाग के कर्मचारी जगदीश जवारिया को बुलवाया तो जगदीश जवारिया ने बताया गया कि यह व्यक्ति राकेश सिरसाम हमारे बिजली विभाग का कर्मचारी नही है। उक्त रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया आरोपी राकेश उर्फ चिंकू सिरसाम पिता रामस्वरूप सिरसाम निवासी गुडा अंजनिया पुलिस चौकी हिरदेनगर थाना महाराजपुर का कृत्य धारा 319 (2), 308 (2) बीएनएस के तहत दण्डनीय होने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले में पुलिस चौकी हिरदेनगर थाना महाराजपुर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है। आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी है, जिसमें नकबजनी का एक एवं आम्र्स एक्ट के तहत दो अपराध हैं। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सुरजीत सिंह परमार, चौकी प्रभारी हिरदेनागर एएसआई रामकृष्ण बघेल, शिव शंकर राजपूत, प्रधान आरक्षक केहर सिंह, देवी सिंह, महेश यादव, आरक्षक देवेंद्र रैदास, देवेंद्र कटरे एवं दया टंडिया शामिल रहें।