एंबुलेंस नहीं पहुंच पा रही अस्पताल, एम्बुलेंस में ही गूंज रही किलकारी

in #delivery2 years ago

Screenshot_2022-08-16-23-26-27-47_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpgबस्ती: गर्भवती को लेकर अस्पताल तो नहीं पहुंच रही है। इसके बावजूद 102 एंबुलेंस सेवा गर्भवतियों के लिए जीवनदाई साबित हो रही हैं। मंगलवार की देररात एक महिला को एम्बुलेंस में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों की तत्परता, कुशलता एवं अनुभव से गर्भवती का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। जिसमें जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
हर्रैया विकास क्षेत्र के पीतपुर गांव के रहने वाले जावेद अहमद की पत्नी शबनम को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुआ। क्षेत्र की आशा मीना ने तत्काल एम्बुलेंस को बुलाया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया की 102 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच कर मरीज को लेकर रवाना हुई। चूंकि प्रसव पीड़ा अधिक था इसलिए एम्बुलेंस के ईएमटी राम गोपाल यादव तथा आशा के सहयोग से शबनम का सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस में ही कराया। जहां महिला को एक लड़का पैदा हुआ। एम्बुलेंस चालक पवन पांडेय के द्वारा मरीज को सुरक्षित सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं। स्थानीय लोगों ने कर्मचारियों के इस कार्य की सराहना की।