राजधानी दिल्ली में दिन दहाड़े बीच सड़क फिल्मी स्टाइल में 50 लाख से ज्यादा की लूट, पुलिस मौके पर

in #delhipolice2 years ago

राजधानी दिल्ली में दिन दहाड़े बीच सड़क फिल्मी स्टाइल में 50 लाख से ज्यादा की लूट, पुलिस मौके पर

बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ऑटो में बैठे दो युवकों की आंखों में मिर्ची डालकर रुपयों से भरा बैग लूटा

वारदात के बाद मौके पर पहुँची PCR, दिल्ली पुलिस टीम, फोरेंसिक टीम के साथ दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी

विजुअल डिटेल्स -- वारदात की जगह, मौके पर ऑटो, जाँच करती फोरेंसिक टीम, मौके पर दिल्ली पुलिस अधिकारी के और इलाके का विजुअल

लोकेशन :- लाजपत नगर फ्लाईओवर/साउथ ईस्ट दिल्ली

एंकर :- देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस लगातार दिल्ली की आम जनता को सुरक्षित रखने का वादा करती है तो वहीं दूसरी ओर दिनदहाड़े बीच सड़क बदमाश द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। ताजा मामला साउथ ईस्ट जिले के लाजपत नगर के फ्लाई ओवर का है.... जहां पर ऑटो में सवार 2 युवकों के आंखों में मिर्ची झोंक कर बाइक पर सवार आये 2 बदमाशों ने 50 लाख रुपये से भड़ा बैग लेकर फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस, फोरेंसिक टीम समेत इलाके की महिला DCP पहुँच पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है...

वीओ :- ये है दिल्ली के व्यस्त इलाकों में से एक लाजपत नगर और इस इलाके के इस फ्लाईओवर पर लगातार ट्रैफिक रहती है जिसमें कोई भी शख्स वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार नही हो सकता लेकिन बदमाशों की हिम्मत को देखिए बीच सड़क दिन दहाड़े ऑटो में सवार 2 पीड़ित शख्स के आँखों में मिर्ची पॉवडर डाल बड़ी आसानी से 50 लाख से ज्यादा की रकम से भरा बैग लेकर नौ दो ग्यारह (9 -2- 11) हो जाते हैं। वारदात के बीच सड़क हुई लूट के बाद सड़क पर तमाशबीन लोगो के कारण काफी हैवी ट्रैफिक हो गया जिस वजह से काफी लंबा जाम लग गया।

वीओ :- वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर PCR, स्थानीय पुलिस, फोरेंसिक टीम के साथ इलाके की महिला DCP ईशा पांडेय पहुँची। मौके पर पहुँची पुलिस पीड़ित को राहत करवाते हुए उनके साथ हुए इस लूट की पूरी जानकारी लेने में जुट गई। बीच सड़क हुई इस लूट के कारण मौके पर ही ऑटो की फोरेंसिक जाँच और पुलिसिया पूछताछ के कारण काफी लंबा जाम भी लग गया। सुरुआती पूछताछ में पीड़ित द्वारा पुलिस को बताया गया कि वे दोनों ऑटो में सवार थे एक के बैग में 48 लाख और दूसरे व्यक्ति के बैग में 2 लाख रुपए थे और ऑटो चालक था। अचानक चलती ऑटो के सामने 2 नकाबपोश बाइक सवार आया और बाइक लगा जबतक कोई कुछ समझ पाता पलक झपकते पीड़ित शकशोखों के आंखों में मिर्ची डालकर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

वीओ :- फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और साउथईस्ट जिले की डीसीपी के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं पुलिस और क्राइम टीम हर एक एंगल से जांच कर रही है और पीड़ितों से भी पूछताछ की जा रही है...