Delhi News: शाहीन बाग में NCB ने मारा छापा, मौके से 50 किलो हेरोइन के साथ 47 किलो संदिग्ध पदार्थ बरामद

in #delhi2 years ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में गुरुवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई (NCB Raids At Shaheen Bagh) की है। एनसीबी ने छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से 50 किलो हेरोइन के साथ 47 किलो संदिग्ध पदार्थ भी बरामद किया है। इसके साथ मौके से 30 लाख कैश भी जब्त किया गया है। सूत्रों की मानें तो इसके तार इंटरनेशल ड्रग सिंडीकेट से जुड़े हुए हैं। यह भी जानकारी मिल रही है कि बरामद की गई हेरोइन अफगानिस्तान से आई थी। ऐजेंसी ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
navbharat-times (3).png
NCB ने प्रेस नोट में दी जानकारी
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी की जानकारी देते हुए बताया कि हाल के दिनों में की गई कार्रवाई में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। एनसीबी ने शाहीन बाग में मौके से 50 किलो उच्च क्वालिटी की हेरोइन के साथ 47 किलो संदिग्ध पदार्थ भी जब्त किए हैं। इतना ही नहीं एजेंसी ने शाहीन बाग के जामिया नगर से 30 लाख कैश, पैसे गिनने वाली मशीन के साथ बाकी सामान भी जब्त किए हैं।
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी कार्रवाई में आगे बताया कि जब्त की गई हेरोइन अफगानिस्तान से लाई गई थी और बरामद हुआ कैश हवाला के जरिए लाया गया है। जब्त की गई होरोइन को फ्लिपकार्ट की पैकिंग में पैक किया गया था। एक भारतीय को नागरिक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने आगे कहा कि हमारी जांच में यह भी पाया गया है कि दिल्ली-एनसीआर और पास के राज्यों में बैठा इंडो-अफगान सिंडिकेट का इस मामले से सीधा कनेक्शन है। ऐसा मालूम चलता है कि ये सिंडिकेट हेरोइन बनाने और उसमें मिलावट करने में एक्सपर्ट हैं।
सभी नेटवर्क का करेंगे पर्दाफाश
NCB के DDG ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि हम कई जगह छापामार कार्रवाई कर रहे हैं और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करेंगे। जांच में पता चला है कि सिंडिकेट ड्रग तस्करों से जुड़ा हुआ है जो पूरे उत्तर भारत के राज्यों जैसे पंजाब-हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली शामिल है। आगे की जांच जारी है।

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 🙏💐