VIDEO: 313 किलो वजन उठाकर CWG में भारत का अभिमान बना मजदूर का बेटा

in #delhi2 years ago

Achinta Sheuli ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 313 किलोग्राम का लोहा उठाया है. इस वजन को उठाने के बाद अब वो सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं रहे, भारत के अभिमान नई दिल्ली: ‘ ये मजदूर का हाथ है कातिया, लोहे को पिघलाकर उसका आकार बदल देता है’ … सनी देओल का ये डॉयलॉग भारत के मजदूरों के हाथों में समाई ताकत का बखान करता है. 20 साल का वो हिंदुस्तानी लड़का भी मजदूर तो नहीं पर मजदूर का बेटा जरूर है. उसने भी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 313 किलोग्राम का लोहा उठाया है. इस वजन को उठाने के बाद अब वो सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं रहा, भारत का अभिमान बन चुका है. हिंदुस्तान की शान बन चुका है. इंडिया-इंडिया का शोर मचाने वाले 140 करोड़ लोगों के दिल में उसने अपना ठीकाना बना लिया है. नाम है Achinta Sheuli.

अचिंत श्यूली भारत के तीसरे वेटलिफ्टर रहे, कॉमनवेल्थ गेम्स के सीने पर तिरंगा लहराया. देश की खातिर अपने दम से गोल्ड मेडल जीता. हिंदुस्तान की सुनहरी जीत के लिए 20 साल के श्यूली ने 313 किलो का भार अपने हाथों से उठाया. ये कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों की 73 किलोग्राम भार वर्ग में बना नया रिकॉर्ड है.

Achinta-Sheuli.jpg