पांच महीने में टूटा पौने तीन करोड़ का बैडमिंटन कोर्ट

in #delhi17 days ago

Screenshot_2024-08-30-07-26-23-61_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

नई दिल्ली, 30 अगस्त: दिल्ली में खेलों की सुविधाओं को लेकर भाजपा ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। दिल्ली के बिजवासन से भाजपा पार्षद जयवीर राणा ने कापसहेड़ा जा कर दिल्ली सरकार की अपराधिक लापरवाही से रुपये 2.87 करोड़ की लागत से वहाँ बने दिल्ली सरकार के बैडमिंटन कोर्ट की बर्बादी को उजागर किया।

भाजपा के अनुसार वर्ष 2022 में बिजवासन विधानसभा में सरकार ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की घोषणा की थी। लेकिन 2 साल में केवल एक बैडमिंटन स्टेडियम ही बना जिसका स्थानीय विधायक भूपेंद्र जून ने मार्च 2024 में उद्घाटन किया था।

भाजपा ने बताया कि आज 5 माह बाद स्टेडियम के खिड़की दरवाज़े टूट चुके हैं, बिजली की अधिकांश फिटिंग गायब है और बैडमिंटन कोर्ट में कीड़े चल रहे हैं, सब बर्बाद हो चुका है। इस बाबत भाजपा ने अरविंद केजरीवाल सरकार जवाब मांगा है।