निजी विमान से महंगी घड़ियां मंगवाते थे केजरीवाल : आशीष सूद

in #delhi2 years ago

Screenshot_2022-11-13-08-33-09-26_e307a3f9df9f380ebaf106e1dc980bb6.jpg

ठगी के आरोप में बंद सुकेश चंद्रशेखर केजरीवाल सरकार पर अब तक पांच लेटर बम से हमला बोल चुका है। भाजपा नगर निगम चुनाव में इसका फायदा उठाने में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती। इसलिए दिल्ली प्रदेश भाजपा ने इस लेटर बम के हवाले से केजरीवाल सरकार को एक बार फिर घेरने की कोशिश की। इसी कड़ी में भाजपा के चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक आशीष सूद ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सुकेश चंद्रशेखर का अब पांचवाँ लेटर बम फूटने से केजरीवाल की परेशानी बढ़ गई है। पांचवी चिट्ठी में इस बात का खुलासा हुआ है कि कैसे महंगी घड़ी के शौक रखने वाले केजरीवाल के लिए दुबई से निजी एयरजेट से घड़ियां मंगवाई जाती है। इतना ही नहीं केजरीवाल अपनी वाहवाही करवाने के लिए विदेशी पीआर कंपनियों के माध्यम से विदेशी अखबारों में अपने कोरे कार्यों का प्रचार करवाने की बात भी कही गई है। पत्रकार वार्ता को प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने प्रारम्भ करवाया।

आशीष सूद ने केजरीवाल से मांग करते हुए कहा कि जब देश का ठग लाइव डिडेक्टर टेस्ट करवाने के लिए तैयार है तो फिर केजरीवाल को लाइव डिडेक्टर टेस्ट करवाने में क्या तकलीफ है। उन्होंने कहा की केजरीवाल के दोनों मंत्री सत्येन्द्र जैन और कैलाश गहलोत पर लगे आरोपों की जांच होने तक वे अपने पद से इस्तीफा दें। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार का एक मंत्री जेल के अंदर वसूली कर रहा है और दूसरा फॉर्म हाउस में बैठकर वसूली के धंधे को अंजाम दे रहा है।

सूद ने कहा कि एक-एक करके आए पांचो चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने कई आरोप लगाए हैं लेकिन उन आरोपों पर केजरीवाल ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है जबकि आरोप लगाने वाला ठग सभी सबूत के साथ अपनी बातों को साबित करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी पहली चिट्ठी में प्रोटेक्शन मनी की डिमांड, दूसरी चिट्ठी में 50 करोड़ रुपये में राज्यसभा टिकट की मांग, तीसरी चिट्ठी में 500 करोड़ रुपये राष्ट्रीय विस्तार के लिए इकट्ठा करने का आरोप और चौथी चिट्ठी में असोला के फॉर्म हाउस में 50 करोड़ रुपये के लेने का आरोप भी लगा चुका है।

आशीष सूद ने कहा केवल दिल्ली नहीं देश भर के लोग आज अरविंद केजरीवाल से जवाब मांग रहे हैं और उनकी चुप्पी साफ बता रही है की वह अब कटघरे मे हैं। प्रेसवार्ता को प्रारम्भ करते हुऐ प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा की दुर्भाग्यपूर्ण है की सुचिता, पारदर्शिता, ईमानदारी की बात कर सत्ता में आए अरविंद केजरीवाल आज भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे है और जवाब नही दे पा रहे।