कैग की रिपोर्ट रखने के लिए भाजपा ने की विधानसभा सत्र बुलाने की मांग

in #delhi29 days ago

Screenshot_2024-03-19-18-29-01-35_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg

18 अगस्त, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कैग की 11 रिपोर्ट्स को सदन के पटल पर रखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से शीघ्र ही विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री आतिशी के पास लंबे समय से पेंडिंग पड़ी इन रिपोर्ट्स को सदन के पटल पर रखने के लिये कोई कार्यवाही ना किये जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार अपने संवैधानिक उत्तरदायित्वों से हमेशा भागती रही है। पार्टी के नेता न तो अपना संवैधानिक दायित्व निभाने में रुचि रखते हैं और न ही जनता की समस्याओं को दूर करने में।

गुप्ता ने कहा की यह कितनी हैरानी की बात है कि पिछले लंबे समय से पेंडिंग रिपोर्ट्स को सदन पटल पर रखने के लिए उपराज्यपाल को इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखनी पड़ी। LG ने इस संबंध में इसी साल फरवरी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी पत्र लिखा था, उसकी कॉपी भी उन्होंने स्पीकर को भेजी है। उस वक्त भी LG ने CM से कहा था कि दिल्ली सरकार के बजट सत्र में इन को विधानसभा के पटल पर रखा जाए, लेकिन इसके बावजूद सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं की गई। अब LG ने स्पीकर को पत्र लिखकर इन रिपोर्ट्स को जल्द से जल्द विधानसभा में पेश करने के लिए अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए उचित कदम उठाने की अपील की है।