दिल्ली महिला आयोग वेतन मामले में एलजी से हस्तक्षेप की मांग

in #delhi19 days ago

Screenshot_2024-08-28-07-26-41-55_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

नई दिल्ली, 28 अगस्त : दिल्ली महिला आयोग (DCW) में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले 6 महीने से सैलरी नहीं मिली है । इस पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने चिंता जताई है और कहा है कि उनको सैलरी न मिलने से उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। इस विषय में गुप्ता ने 13 अगस्त को दिल्ली के उपराज्यपाल को एक पत्र लिखकर आयोग के कर्मचारियों की बकाया सैलरी देने के लिए दिल्ली सरकार को आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया था। इस पर संज्ञान लेते हुए उपराज्यपाल ने आयोग को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पिछले सप्ताह दिल्ली महिला आयोग के कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर बताया कि 6 से 9 महीने तक की सेलरी नहीं मिली है।जिसके चलते उन्हें भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। अनेक कर्मचारी तो अपनी बीमारियों के इलाज और दवाइयों तक के लिए भी केवल अपनी सैलरी पर ही निर्भर रहते हैं।