सस्ते दामों पर आलू प्याज बेचे दिल्ली सरकार : कपूर

in #delhi2 months ago

Screenshot_2024-07-15-07-39-05-29_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg

15 जुलाई, नई दिल्ली : बरसात शुरू होते ही एक बार फिर राजधानी दिल्ली में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं।
आलू प्याज 40 से 50 रूपये किलो तो टमाटर 80 से 100 रूपये और अधिकांश अन्य सब्जियां 100 से 140 रुपये किलो तक बिक रही हैं।

दिल्ली भाजपा ने कल इस पर चिंता प्रकट करते हुए दिल्ली सरकार से मांग की है कि कम से कम आलू एवं प्याज तो 20 रूपये किलो की दर से प्रत्येक वार्ड में विशेष वैन लगा कर बेचें। जिससे जनता को कुछ राहत मिल सके। बता दें कि प्याज की कीमतें बढ़ने पर पहले भी सरकार लोगों को सस्ते प्याज उपलब्ध कराते आई है।