भाजपा के प्रदर्शन के बाद वृद्धा पेंशन पर दिल्ली सरकार जागी

in #delhi24 days ago

Screenshot_2024-08-23-17-46-00-75_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

नई दिल्ली, 23 अगस्त : दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को दिल्ली सरकार प्रताड़ित कर रही है। यह कहना है दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता का। उनका कहना है कि वर्ष 2018 के बाद से दिल्ली सरकार ने किसी भी बुजुर्ग का नए तौर पर पेंशन नहीं बनाया। जिससे बड़ी संख्या में बुजुर्ग सरकार की तरफ से मिलने वाले लाभ से वंचित रह गए और आर्थिक विपन्नता में जीने को मजबूर हैं।
गुप्ता का आरोप हैं कि पिछले पिछले एक साल से एक लाख बुजुर्गों की पेंशन भी रोकी हुई थी। यही नहीं पिछले छह साल में मृत्यु की वजह से जो 15 प्रतिशत रिक्तियां हुईं, उसकी जगह पर भी कोई नया पेंशन शुरू नहीं किया गया। इसे लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया। गुप्ता का कहना है कि उनके प्रदर्शन के बाद ही दोबारा से नए पेंशन बनाने पर राजी हो गई है।