अब यात्रियों अपने सामन के लिए नहीं होना होगा परेशान, आरएफआईडी तकनीक पर आधारित टैग सुविधा शुरू

in #delhi2 years ago

दिल्ली एयरपोर्ट ::फिलहाल इस टैग को टर्मिनल-3 पर शुरू किया गया है आने वाले समय में सभी आगमण वाले एयरपोर्ट पर टैग उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि यह सुविधा उन्हें ही मिलेगी जो दिल्ली एयरपोर्ट से इस टैग को खरीदेंगे और वापसी दिशा में अपने सामान को दिल्ली एयरपोर्ट पर ढूंढ़ पाएंगे। किसी अन्य एयरपोर्ट पर यह सुविधा फिलहाल नहीं शुरू की गई है। दिल्ली एयरपोर्ट संचालित करने वाली कंपनी डायल का कहना है कि इस टैग पर दिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और वेबसाइट बैग डॉट एचओआई डॉट इन पर पंजीकरण कराना होगा।

टैग का पंजीकरण होने के बाद यात्रियों को इसे अपने बैग में बांधना होगा या वे बैग के अंदर भी इसे रख सकते हैं। जब सामान एयरपोर्ट पहुंचेगा तो यात्रियों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जाएगा। इससे सामान की जानकारी मिल जाएगी। इस टैग को सामान के भीतर या बाहर दोनों जगह यात्री रख सकेंगे।89A8D419-7B96-4F81-9E64-1C5ED1FF63F4.jpeg