दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर,...?

in #delhi2 years ago (edited)

n43077818816654552742814d50a0960051a69b6064ab5889fb7f5b37f4c489f2c843123e256878172f2855.jpg

दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि उनकी सरकार दिल्लीवासियों के पानी के बिल पर लेट फीस चार्ज नहीं लगाएगी. ये सुविधा 31 दिसंबर तक जमा होने वाले बिलों पर दी जा रही है. इस तारीख तक जो भी पानी के बिल का भुगतान देर से करता है उसे फाइन के तौर पर लेट फीस चार्ज नहीं भरना होगा. वह केवल पानी का बिल जमा कर सकता है. लेट फीस से मुक्ति दे दी गई है. इससे दिल्लीवासियों को काफी राहत मिलेगी.

केशोपुर और नजफगढ़ ड्रेन भी होंगे साफ -

उन्होंने ये भी कहा कि नजफगढ़ ड्रेन में जाने से पहले केशोपुर और नजफगढ़ के 85 मिलियन गैलेन सीवेज को साफ किया जाएगा. मुख्यमंत्री केजरीवाल के अनुसार इससे यमुना नदी पर पॉल्यूशन का लोड 30 प्रतिशत तक कम होगा. सीएम ने इन निर्णयों के बाबत कई ट्वीट हिंदी में किए.

क्या लिखा है ट्वीट में -

सीएम द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा है "सरकार ने दिल्ली के लोगों को बकाया पानी के बिलों से राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. बकाया पानी के बिलों पर विलंब शुल्क (विलंब भुगतान अधिभार) 31 दिसंबर, 2022 तक 100 प्रतिशत माफ किया जाएगा."

उन्होंने ये भी ट्वीट किया कि, 'बादली, निगम बोध और मोरी गेट नालों पर 55 एमजीडी संचयी क्षमता के सीवेज पंपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इन नालों का गंदा पानी यमुना में नहीं जाएगा.'

इतने ड्रेन करते हैं यमुना को गंदा -

यमुना उत्तर में पल्ला में दिल्ली में प्रवेश करती है और दक्षिण में जैतपुर में 48 किमी की लंबाई में निकलती है.

वजीराबाद और ओखला के बीच घरेलू और औद्योगिक अपशिष्टों को ले जाने वाले 22 नाले यमुना में गिरते हैं. हालांकि 22 किलोमीटर की दूरी नदी की लंबाई के दो प्रतिशत से भी कम है, लेकिन यह नदी के प्रदूषण का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा है.