Karmchari DA कर्मचारियों का 6 फीसदी बढ़ेगा महंगाई भत्ता, सैलरी में होगा इतना इजाफा

in #delhi2 years ago

नई दिल्ली, देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं और डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं तो आपका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार 1 जुलाई को डीए बढ़ाने की सौगात दे सकती है। खबरों के मुताबिक जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के महंगाई राहत (DR) में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।
ab58df1b1e063f26237d6bee9ff6110a.webp
फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है अगर जुलाई में सरकार 6 डीए बढ़ाती है तो यह बढ़कर 40 फीसदी हो सकता है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 12,960 रुपये से लेकर 40,968 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि सरकार की तरफ से कोई पुष्टि नही की गई है यह अनुमान AICPI Index 2022 से लगाया गया है।
बताया जा रहा है कि सरकार ऑल इंड‍िया कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (All India Consumer Price Index) के आधार पर जुलाई में डीए में 6 फीसदी का इजाफा कर सकती है। AICP Index के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने में यह आंकड़ा 125.1 पर था वहीं, फरवरी में यह 125 पर था। जबकि मार्च में यह बढ़कर 126 पर पहुंच गया। वहीं अप्रैल में AICPI इंडेक्स 127.7 अंक पर आ गया है। इसमें 1.35 फीसदी की बढ़त हुई है, अब मई का आंकड़ा आने वाला है। अगर मई में भी इस आंकड़े में इजाफा होता है तो डीए में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।
इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ता 6 फीसदी की दर से बढ़ेगा। लेकिन, अभी मई और जून के आंकड़े आने हैं। ऐसे में अगर ये इंडेक्स 129 के पार निकल जाता है तो महंगाई भत्ता में 6 फीसदी तक बढ़ोतर हो सकती है।