दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर रॉबर को गिरफ्तार किया है

in #delhi2 years ago

IMG-20221108-WA0001.jpg

जनता की सुरक्षा का दम भरने वाली दिल्ली पुलिस हमेशा कार्यरत रहती है और जनता की सुरक्षा में लगी रहती है दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 5 नवंबर को हेड कांस्टेबल अमित और अंकित को गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली की क्रिमिनल अनुज ठाकुर @ अनुज सिंह @ आदित्य ठाकुर दिल्ली के मौजपुर इलाके मैं आने वाला है जिसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने इस शातिर क्रिमिनल को धर दबोचा और एक बड़ी कामयाबी हासिल की
जिसके खिलाफ दिल्ली के कई थानों के अंदर एफ आई आर दर्ज है और पुलिस ने जिसको घोषित अपराधी हराकर भगोड़ा घोषित कर दिया था जिसको दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा और बड़ी कामयाबी हासिल की ।

जिसकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी डीसीपी crime branch रोहित मीणा टीम का गठन किया गया जिसमें एसीपी ऑपरेशन अरविंद कुमार inspector मंगेश त्यागी और रोबिन त्यागी और हेड कॉन्स्टेबल अमित और अंकित ने बहुत अच्छे प्रयास करते हुए एक शातिर रॉबर को पकड़ा जिसके खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों के अंदर 18 FIR दर्ज है हर्ष विहार जीटीबी एनक्लेव 4 FIR दिल्ली के करावल नगर थाने के अंदर 2 सोनिया विहार ,तीमार पुर, वजीराबाद, सिविल लाइन ,सब्जी मंडी खुजुरी खास , मॉरिस नगर ,और भजनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज है जिसके खिलाफ कोर्ट ने non-bailable वारंट जारी किया जिसको दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़कर एक बड़ी सफलता हासिल की