डेंगू से बचाने के लिए रामलीला स्थलों के आसपास निगम चला रहा विशेष फॉगिंग अभियान

in #delhi2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम त्योहारों के मौसम में मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम के लिए विशेष उपाय कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली नगर निगम ने रामलीला आयोजन स्थलों पर विशेष फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान दिल्ली नगर निगम ने मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम के लिए सभी 12 क्षेत्रों में 148 रामलीला मंचन स्थलों एवं उनके समीप स्थित 6428 घरों/ स्थानों में फॉगिंग की गई तथा डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए लार्वा रोधी प्रयास किए गए हैं.
768-512-16536838-thumbnail-3x2-ramlila.jpeg
दिल्ली नगर निगम ने आईपी एक्सटेंशन, पंजाबी बाग रामलीला मैदान, जनकपुरी रामलीला मैदान, हरीनगर रामलीला मैदान, सुभाष नगर रामलीला मैदान, भारती कॉलेज के समीप स्थित रामलीला मैदान, करोल बाग स्थित अजमल खान रोड मैदान, द्वारका सेक्टर 10 एवं 11 में स्थित रामलीला मैदान, यमुना विहार रामलीला मैदान, सेक्टर ए-10 रामलीला मैदान नरेला, बवाना रामलीला समिति, रोहिणी सेक्टर 24 और रामलीला मैदान पीयू ब्लॉक प्रीतमपुरा इत्यादि पर फॉगिंग की गई.

रामलीला स्थलों के आसपास फॉगिंग अभियानफॉगिंग के साथ-साथ निगम जन जागरुकता कार्यक्रम भी चला रहा है. इसके अंतर्गत निगम के जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा 3798 हैंडबिल वितरित किए गए, 617 स्टिकर चिपकाए गए, 55 स्थानों पर बैनर प्रदर्शित किए गए एवं 82 स्थानों पर मुनादी एवं मेगा माइकों की सहायता से नागरिकों को डेंगू चिकनगुनिया एवं मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव के बारे में जागरूक किया गया.आईपी एक्सटेंशन वार्ड की पूर्व निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने बताया कि रामलीला देखने के लिए आने वाले लोगों की भीड़ को मच्छर जनित बीमारियों डेंगू ,चिकनगुनिया और मलेरिया का खतरा न हो इसके लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है. दिल्ली की सभी रामलीला स्थलों पर नगर निगम की टीम फागिंग कर रही है. साथ ही एंटी लारवा दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है. Ono