केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने किया गिरफ़्तार...

in #delhi2 years ago

Screenshot_20220530-213206_Chrome.jpg

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने सोमवार को गिरफ़्तार कर लिया है.
उन्हें हवाला लेन-देन से जुड़े एक मामले के सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया है.
हवाला लेन-देन का ये मामला कोलकाता की एक कंपनी से जुड़ा है.

ईडी ने दिल्ली में सत्येंद्र जैन से जुड़े ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी की जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया.
दिल्ली के गृह और स्वास्थ्य विभाग के अलावा सत्येंद्र जैन के पास ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग, उद्योग, शहरी विकास, बाढ़ और सिंचाई और जल संसाधन जैसे विभागों की जिम्मेदारी है.

सीबीआई जांच के बाद ईडी के हाथ में केस..

Screenshot_20220530-212331_Chrome.jpg
ईडी ने पिछले महीने कहा था कि जैन परिवार और उनके द्वारा नियंत्रित और उनके स्वामित्व वाली अकिंचन डेवलेपर्स प्राइवेट लिमिटेड और इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां ज़ब्त की गई हैं.
इन कंपनियों में सत्येंद्र जैन के अलावा उनकी पत्नी पूनम जैन की भी हिस्सेदारी बताई जा रही है. ज़ब्ती की ये कार्रवाई सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के सिलसिले में हुई थी.
दरअसल, सीबीआई ने सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ 25 अगस्त, 2017 को पैसे के अवैध लेन-देन का मामला दर्ज किया था. इसी एफ़आईआर के आधार पर ईडी ने भी जैन के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया था. साल 2018 में ईडी ने इस केस के सिलसिले में उनसे पूछताछ भी की थी.
ईडी का आरोप है कि सत्येंद्र जैन अपनी शेयर होल्डिंग वाली इन चार कंपनियों में निवेश किए गए पैसे का स्रोत नहीं बता सके.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फरवरी में कहा था कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि ईडी सत्येंद्र जैन को पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले गिरफ़्तार करने वाली है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आम आदमी पार्टी को निशाना बनाने का आरोप लगाया था.

मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया

सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ ईडी की कार्रवाई पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
मनीष सिसोदिया ने कहा, "सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ 8 साल से एक फ़र्ज़ी केस चलाया जा रहा है. अभी तक कई बार ED बुला चुकी है. बीच में कई साल ED ने बुलाना भी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं. अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं."
उन्होंने आगे कहा, "हिमाचल में भाजपा बुरी तरह से हार रही है. इसीलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ़्तार किया गया है ताकि वो हिमाचल न जा सकें. वे कुछ दिनों में छूट जाएँगे क्योंकि केस बिलकुल फ़र्ज़ी है."