बुराड़ी के कादीपुर नगली पुना रोड पर बनी एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

in #delhi2 years ago

राजधानी दिल्ली के कादीपुर नंगली पुणे रोड पर बनी एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग .हेलमेट का शीशा बनाने का किया जा रहा था काम .कैलेंडर से चलाने वाली भर्ती में भी हुआ ब्लास्ट 5 से 6 लोग हादसे के वक्त फैक्ट्री के अंदर थे जो समय रहते आए बाहर दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू फिलहाल कूलिंग का काम अभी भी जारी.

राजधानी दिल्ली बुराड़ी विधानसभा के कादीपुर में एक फैक्ट्री चलाई जा रही थी जिसमें कि वेस्टिज प्लास्टिक को पिघलाकर हेलमेट का शीशा बनाया जाता था वेस्ट प्लास्टिक को कोयला व गैस की मदद से प्लास्टिक को पिलाया जाता था लेकिन इस इलाके में फैक्ट्री किसके अनुमति से चल रही थी ये एक सवालिया निशान है खाना बनाते समय पास ही में सिलेंडर हुआ था
जिसमें अचानक से आग लग गई लेकिन देखते ही देखते सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया लेकिन आनन-फानन में लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे तो कहीं ना कहीं उनको भी चोटें पहुंची है फिलहाल 6 से 7 लोगों को चोट बताई जा रही है लेकिन इस हादसे के थोड़ी देर बाद ही दूसरे सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो गया जिसकी वजह से आग की काफी बड़ी बड़ी लपटे यहां पर देखने को मिली छत की टीम भी उखड़ गई मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची जिन्होंने आग पर काबू पाया फिलहाल एक बड़ा हादसा होने से टल गया लेकिन इस एरिया में इस तरह की फैक्ट्री चलाई जा रही थी वह किसके अनुमति से चलाई जा रही थी यह भी फिलहाल पुलिस व अन्य विभाग का जांच का विषय फिलहाल जो फैक्ट्री में काम कर रहे थे उनका भी यही कहना है कि हमने सुबह ही मालिक को फोन करके इस बात की जानकारी दे दी थी लेकिन मालिक कई घंटे के बाद तक नहीं पहुंचे IMG-20220708-WA0031.jpg