करोड़ों बुजुर्गों की मदद को आगे आए रतन टाटा, बोले- बूढ़ा होने पर पता चलता है अकेलेपन का दर्द

in #delhi2 years ago (edited)

भारतीय बिजनेस टाइकून रतन टाटा हमारे देश के सबसे लोकप्रिय और दरियादिल व्यक्तित्वों में से एक हैं। अपनी सादगी के चलते वह लाखों दिलों में राज करते हैं। अब टाटा ने एक खास स्टार्टअप को अपना समर्थन दिया है। Goodfellows' नाम की यह स्टार्टअप कंपनी युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को जोड़ने का काम करती है। अकेलापन दूर करने के लिए ये युवा बुजुर्गों के साथ कैरम खेलना, उनके लिए अखबार पढ़ेंगे और आराम करने में उनकी मदद करेंगे।दरअसल टाटा समूह से सेवानिवृत्त होने के बाद टाटा लगातार स्टार्टअप कंपनियों का समर्थन करते रहे हैं। वह अबतक 50 से अधिक कंपनियों में निवेश कर चुके हैं। स्टार्टअप की लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने कहा- आपको तब तक अकेले होने का मतलब समझ नहीं आता, जबतक आप एक साथी की चाह में अकेलापन महसूस नहीं करते हैं। आपको बूढ़े होने से डर नहीं लगता, लेकिन जब आप बूढ़े हो जाते हैं तो आपको समझ आता है कि दुनिया बहुत मुश्किल है."।latest-news-isolated-icon-megaphone-bullhorn-breaking-report-vector-info-announcement-tv-radio-broadcast-web-article-161471413.jpg