रोते हुए अधिकारी से युवक बोला- अंकल अग्निपथ बंद करवा दो

in #delhi2 years ago

ipiccy_image-8_62af168515c43.jpg

सेना में नई भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में बवाल जारी है. देश के कई राज्यों में छात्र इस योजना के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन और आगजनी कर रहे हैं.इस बीच हरियाणा के पानीपत में एक प्रदर्शनकारी छात्र इस कदर भुवक हो गया कि वह एक अधिकारी को गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगा. छात्र रो-रोकर एक ही बात कह रहा था अंकल इस अग्निपथ को बंद करवा दो मेरा करियर खराब हो जाएगा अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

बता दें कि हरियाणा समेत देश भर में अग्निपथ स्कीम को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. पानीपत में प्रदर्शन के दौरान लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब एक प्रदर्शनकारी छात्र ड्यूटी मजिस्ट्रेट को गले लगाकर रो पड़ा. ये मामला पानीपत स्थित मिनी सचिवालय का है. ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि छात्र कैसे अधिकारी को गले लगा लेता है और जार-जार रोने लगता है. लड़का रोते हुए कहता है- 'अंकल, इस अग्निपथ को बंद करवा दो. 4 साल से फौज की तैयारी कर रहा हूं. मेरा करियर बर्बाद हो जाएगा इस पर अधिकारी भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने युवक को भरोसा दिलाते हुए कहा- बेटा लिखित में ज्ञापन दे दो, सरकार तक हम आपकी बात पहुंचाएंगे.देश के अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी प्रदर्शन के चलते अलर्ट है. इस वजह से कई जगहों पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं. अक्षरधाम के पास भारी जाम लग गया है. गुरुग्राम से दिल्ली आने वाले रास्ते पर रजोकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी है और इस वजह से जाम लग रहा है.