दिल्ली के हिरण की गांव में बने तालाब का गृह मंत्रालय से

in #delhi2 years ago

दिल्ली के हिरण की गांव में बने तालाब का गृह मंत्रालय से Screenshot_2022-06-29-17-25-29-74_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpgसचिव द्वारा किया गया निरीक्षण दिल्ली के कई गांवों के तालाबों को किया जा रहा है जीवित सालों से विलुप्त हो चुके तालाबों पर सरकार द्वारा किया जा रहा काम दिल्ली में भूजल स्तर को बरकरार रखने और पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए तालाबों के जीर्णोद्धार पर किया जा रहा है काम. गांव के लोगों ने भी अधिकारियों के सामने उठाई समस्या का हल करोड़ों खर्च होने के बाद भी नाले नालियों का पानी गांव के सड़कों और अन्य जगहों पर जमा बीमारी फैलने का भी खतरा.

राजधानी दिल्ली में कई गांव के तालाबों का सौंदर्यीकरण किया गया है जिसमें कि जो तालाब विलुप्त हो गए थे उनको दोबारा से तैयार किया गया है ऐसे में नरेला विधानसभा के हिरणकी गांव में भी एक तालाब का सौंदर्यकरण किया गया लेकिन यह तालाब रेन वाटर रिसोर्ट के लिए और साथ ही नालियों के पानी को साफ करके उस तालाब में डाला जाना था जिससे कि गांव का वाटर लेवल बरकरार रहे. सुंदरीकरण तो काफी हुआ लेकिन इस तालाब में नालियों का का पानी 10 से 20 परसेंट पहले ही जा पाता है, जबकि बाकी पानी गांव के बाहर पीडब्ल्यूडी के नाले में मिलता है जो कि वेस्टीज है,लेकिन इसी गांव के तालाब का निरीक्षण करने के लिए गृह मंत्रालय से सेक्रेटरी जगजीत जगन्नाथ आए थे, जिनसे जानकारी ली उन्होंने बताया कि हमने इस नाली के पानी को साफ कर प्यूरिफाई कर हम इस पानी को उस तालाब में डाल रहे हैं जिसे कि यह पानी गांव के वाटर लेवल को भी समर्थन रखें लेकिन यह पानी पीने लायक नहीं है जो प्यूरिफाई हो गया तो प्यूरिफाई के बाद पीने लायक क्यों नहीं हो सकता साथ ही इस पानी में काफी बदबू हो रही है जिससे कि यह पानी भी कहीं ना कहीं साफ नहीं हो पा रहा लेकिन गांव के लोगों का भी यही कहना कि यदि यह गंदा पानी ऐसे ही छोड़ना था तो इसमें क्यों करोड़ों लगाकर काम किया गया.

-बाइट:- जलनकरण स्थानीय निवासी

बाइट :- जगनाथ ज्वाइंट सेकेक्ट्री फूड एंड डिपार्टमेंट

संजय सिंह दिल्ली ✍️Screenshot_2022-06-29-17-25-36-67_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg

Sort:  

wortheum में खबरों को लाइक ओर कमेंट करके अपनी ओर अपने साथी की ताकत को बढ़ाये।
सबका साथ सबका विकास