दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हो रहे विकास कार्य से लोग

in #delhi2 years ago

Screenshot_2022-06-23-17-55-40-77_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpgScreenshot_2022-06-23-17-55-40-77_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpgदिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हो रहे विकास कार्य से लोग परेशान विकास कार्य बना लोगों के लिए परेशानी का सबब करीब 2 महीने से जहांगीरपुरी आई ब्लॉक की गलियों को सीवर लाइन डालने के लिए खुदा 2 महीने से लोगों का घर अपने घरों से निकलना और आना-जाना तक हो रहा है मुश्किल स्थानीय लोगों का कहना बहुत ही धीमी गति से हो रहा है काम जिसकी वजह से अब तक काम पूरा ना होने के कारण पूरे इलाके में बनी हुई है समस्या गली की खुदाई के कारण मलबे का ढेर.

राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर विकास कार्य के नाम पर लोग परेशान हो रहे हैं कुछ इसी तरीके के हालात इन दिनों दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भी देखने को मिल रहे हैं जहां जे ब्लाक और ई ब्लॉक में हो रहा विकास कार्य लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुका है. जहांगीरपुरी के लोगों ने उस वक्त राहत की सांस ली जब यहां पर सीवर डालने का काम शुरू किया गया इलाके में सीवर डालने का काम शुरू हुआ तो लोगों मैं सोचा कि अब उन्हें कई दिनों से सीवर ना होने के कारण जो समस्याएं झेलनी पड़ रही है उससे छुटकारा मिलेगा लेकिन काम को अधूरा ही छोड़ दिया गया महीनों से यह काम इसी तरीके से आधार में लड़का हुआ है जिसकी वजह से लोग और भी ज्यादा परेशान हो चुके हैं. लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो चुका है मालवा सड़क पर खुद करके डाल दिया गया लेकिन उसको बनाया नहीं जा रहा है. जिसकी वजह से लोगों की परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ गई है सड़क खुद चुकी है और अब मानसून का भी समय है ऐसे में खुद ही हुई सड़क में जैसे ही बारिश होगी मलबा जमा हो जाएगा और व कीचड़ का रूप ले लेगा जिसकी वजह से लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो जाएगा इसी वजह से लोग और भी ज्यादा परेशान है.

फिलहाल लोगों की परेशानी जल्द कम होती हुई दिखाई नहीं दे रही क्योंकि काम लगभग बंद किया हुआ है और अभी जल्द ही काम खत्म होता भी नजर नहीं आ रहा इसकी वजह से लोगों की परेशानियां बड़ी हुई है.

वाइट स्थानीय निवासी

संजय सिंह दिल्ली ✍️Screenshot_2022-06-23-17-55-23-33_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg