दिल्लीदिल्ली के जहांगीरपुरी के रहने वाले मयंक सोनकर ने

in #delhi2 years ago

दिल्लीदिल्ली के जहांगीरपुरी के रहने वाले मयंक सोनकर ने रोशन किया भारत का नाम. यूरोप में आयोजित फिटनेस बॉडीबिल्डिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता-पिता और पूरे देश का नाम रौशन किया था. उसमें स्थानीय लोगों ने फूल माला पहना कर किया स्वागत.खिलाड़ी मयंक सोनकर का कहना अपने देश के लिए इसी तरीके से करते रहेंगे मेहनत.

IMG-20220612-WA0120.jpg

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले मयंक सोनकर ने ना सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है . देश की राजधानी दिल्ली के विधासभा आदर्श नगर इलाके में रहने वाले मयंक ने यूरोप में भी भारत का परचम लहराया और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर सभी का दिल जीत लिया यूरोप के ' स्लोवेनिया देश ' में 4 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर मैसेज अपने माता-पिता बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है मयंक सोनकर है यूरोप सहित 28 देशों के खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड मेडल यानी कोच पोजीशन हासिल की है और भारत देश का नाम पूरे विश्व में सबसे ऊपर कर दिया.अपने गुरुजी - सुनील लोचाब जी के मार्गदर्शन में मयंक सोनकर ने ये गोल्ड मेडल भारत के नाम किया'.मयंक ने MR• फिटनेस मॉडल कैटेगरी में भारत को रिप्रेजेंट किया. मयंक ने अपने लक्ष्य तक पहुंचने पर ध्यान दिया और उसकी कड़ी मेहनत और लगन का यह नतीजा निकला कि आज वह देश के लिए यूरोप में भी गोल्ड मेडल जीतकर लाया है इसके बाद से ही इलाके के लोग हर्षित को उठे और मयंक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
और इवेंट के प्रेसिडेंट ने मयंक और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को मेडल जीतने पर मुबराक दी

वाइट राजेश सोनकर मयंक सोनकर का पिता

वाइट इंद्रमणि तिवारी आरडब्ल्यू के अध्यक्ष

वाइट मुकेश सोनकर

वाइट 121. गोल्ड मेडलिस्ट मयंक सोनकर

वाइट. स्थानीय निवासी

संजय सिंह दिल्ली ✍️ के जहांगीरपुरी के रहने वाले मयंक सोनकर ने रोशन किया भारत का नाम. यूरोप में आयोजित फिटनेस बॉडीबिल्डिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता-पिता और पूरे देश का नाम रौशन किया था. उसमें स्थानीय लोगों ने फूल माला पहना कर किया स्वागत.खिलाड़ी मयंक सोनकर का कहना अपने देश के लिए इसी तरीके से करते रहेंगे मेहनत.

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले मयंक सोनकर ने ना सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है . देश की राजधानी दिल्ली के विधासभा आदर्श नगर इलाके में रहने वाले मयंक ने यूरोप में भी भारत का परचम लहराया और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर सभी का दिल जीत लिया यूरोप के ' स्लोवेनिया देश ' में 4 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर मैसेज अपने माता-पिता बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है मयंक सोनकर है यूरोप सहित 28 देशों के खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड मेडल यानी कोच पोजीशन हासिल की है और भारत देश का नाम पूरे विश्व में सबसे ऊपर कर दिया.अपने गुरुजी - सुनील लोचाब जी के मार्गदर्शन में मयंक सोनकर ने ये गोल्ड मेडल भारत के नाम किया'.मयंक ने MR• फिटनेस मॉडल कैटेगरी में भारत को रिप्रेजेंट किया. मयंक ने अपने लक्ष्य तक पहुंचने पर ध्यान दिया और उसकी कड़ी मेहनत और लगन का यह नतीजा निकला कि आज वह देश के लिए यूरोप में भी गोल्ड मेडल जीतकर लाया है इसके बाद से ही इलाके के लोग हर्षित को उठे और मयंक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
और इवेंट के प्रेसिडेंट ने मयंक और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को मेडल जीतने पर मुबराक दी

संजय सिंह दिल्ली ✍️Screenshot_2022-06-12-17-45-56-37_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpgIMG_20220611_201714.jpgIMG_20220611_202223.jpgIMG_20220611_201958.jpg