राजधानी दिल्ली में.1 साल छे महीने के बच्चे की किडनैपिंग

in #delhi2 years ago

Screenshot_2022-06-14-15-15-58-70_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpgScreenshot_2022-06-14-15-18-41-69_21e8cabcf42c673ec340bb67ba55b55b.jpgराजधानी दिल्ली में.1 साल छे महीने के बच्चे की किडनैपिंग का मामला आया सामने पुलिस में महेश 24 घंटे के अंदर की बच्चे को तलाश कर सही सलामत माता-पिता तक पहुंचाया भाई की तलाश में 16 साल की युवती ने बच्चे का किया था अपहरण उत्तर प्रदेश के खुर्जा से बच्चों को पुलिस ने किया बरामद पीड़ित परिवार का कहना अपहरण करने वाली युवती को पुलिस ने बिना कार्रवाई की है छोड़ा.

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके में 1. साल 6 महीने के बच्चे की किडनैपिंग का मामला सामने आया है दरअसल बच्चा घर के बाहर ही पड़ोस के ही कुछ युवतियों के साथ खेल रहा था तभी अचानक 16 साल की एक युवती ने मौका देखकर बच्चे का अपहरण किया और वहां से फरार हो गई कई घंटों तक घर के आसपास तलाश करने के बाद जब बच्चे के कोई जानकारी नहीं मिली तो आखिरकार परिवार में महिंद्रा पर थाना पुलिस को इस बात की जानकारी दी पुलिस ने जांच की और एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा जिसमें पड़ोस की रहने वाली 16 साल की एक लड़की बच्चे को ले जाती हुई साफ दिखाई दी इसके बाद पुलिस की जांच उस कड़ी में तेज हो गई आखिरकार पुलिस ने जांच के क्रम में बच्चे का पता लगाया पुलिस को जानकारी मिली कि युक्ति बच्चे को उत्तर प्रदेश के खुर्जा लेकर की गई है जहां से पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और माता-पिता के हवाले कर दिया लेकिन अब यही से पीड़ित पक्ष का आरोप शुरू हुआ पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी लड़की के खिलाफ सख्त कार्रवाई ना करते हुए उसे हाथों-हाथ जमानत पर बाहर भेज दिया जिस पर पीड़ित परिवार ऐतराज जता रहा है और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

वाइट स्थानीय निवासी

संजय सिंह दिल्ली ✍️Screenshot_2022-06-14-15-18-41-69_21e8cabcf42c673ec340bb67ba55b55b.jpgScreenshot_2022-06-14-15-16-53-87_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg